#2 रिंग में नहीं आना चाहते ब्रॉक लैसनर
WrestleMania 34 में होने वाले यूनिवर्सल टाइटल मैच के लिए जिस तरह माहौल बनाया गया वो बहुत अजीब ओ गरीब था। कंपनी ब्रॉक लैसनर के मन में WWE के प्रति भावनाएं डालना चाहती थी लेकिन लैसनर को केवल पेचैक की परवाह थी।
फैंस उस पल के गवाह बने जब पॉल हेमन, ब्रॉक लैसनर को रिंग में आने के लिए समझा रहे थे। लैसनर मैगज़ीन पड़ने में व्यस्त रहे और एकदम से उन्होंने हेमन को धमका दिया। लैसनर की इस हरकत ने उन्हें फैंस की नज़रों से उतार दिया।
Edited by Ankit