#1 ब्रॉक लैसनर ने तोड़ दी स्ट्रीक
जैसे जैसे WrestleMania 30 करीब आ रहा था, वैसे वैसे फैंस खुद को अपने चहीते सुपरस्टार द अंडरटेकर को एक और बड़े मुकाबले में देखने के लिए तैयार कर रहे थे। किसी को दूर दूर तक कोई भनक नहीं थी कि क्या होने वाला है।
जैसे ही ब्रॉक लैसनर ने द अंडरटेकर को तीसरा F5 दिया और उन्हें रिंग के बीच में पिन कर दिया, स्टेडियम में 70,000 लोग एकाएक अपनी कुर्सियों पर वो नज़ारा देखकर सन्न पड़ गए। किसी को यकीन नहीं हो रहे था कि द अंडरटेकर की स्ट्रीक अब वर्तमान ना रहकर इतिहास बन चुकी है।
और वही वो पल था जब ब्रॉक लैसनर से WWE यूनिवर्स ने नफरत करना शुरू कर दिया।
Edited by Ankit