3 बातें जिनकी वजह से लोग WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर से नफरत करने लगे

Enter caption

#1 ब्रॉक लैसनर ने तोड़ दी स्ट्रीक

The moment that garnered immediate heel heat for Lesnar

जैसे जैसे WrestleMania 30 करीब आ रहा था, वैसे वैसे फैंस खुद को अपने चहीते सुपरस्टार द अंडरटेकर को एक और बड़े मुकाबले में देखने के लिए तैयार कर रहे थे। किसी को दूर दूर तक कोई भनक नहीं थी कि क्या होने वाला है।

जैसे ही ब्रॉक लैसनर ने द अंडरटेकर को तीसरा F5 दिया और उन्हें रिंग के बीच में पिन कर दिया, स्टेडियम में 70,000 लोग एकाएक अपनी कुर्सियों पर वो नज़ारा देखकर सन्न पड़ गए। किसी को यकीन नहीं हो रहे था कि द अंडरटेकर की स्ट्रीक अब वर्तमान ना रहकर इतिहास बन चुकी है।

youtube-cover

और वही वो पल था जब ब्रॉक लैसनर से WWE यूनिवर्स ने नफरत करना शुरू कर दिया।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications