#2 कहावत
अगर ब्रॉक लैसनर के पास 'ईट, स्लीप, कॉन्कर, रिपीट' वाला कैचफ्रेज़ है तो जैक स्वैगर के पास 'वी द पीपल' वाला कैचफ्रेज है और भले ही ब्रॉक का कैचफ्रेज एक वक़्त और गिमिक के साथ कम पड़ जाता हो, जैक का कैचफ्रेज तब भी काम करता है जब वो हील थे, और बेबीफेस के समय उसकी चैंट बढ़ जाती थी।
असल में ये चैंट अमरीकी नियम और उसकी सोच से जुड़ा हुआ है जिसकी वजह से ये कभी भी नापसंद नहीं किया जाता, और अगर आप देखें तो ये ब्रॉक के कैचफ्रेज से काफी अच्छा है।
Edited by विजय शर्मा