#1 मैनेजर
एक तरफ आपके पास रैसलिंग है और आप काफी अच्छी कद काठी के मालिक हैं, लेकिन अगर आप उसे अपनी बातचीत से साबित ना कर सकें तो आपका सारा काम खटाई में पड़ सकता है। ये जैक के साथ तब हुआ, जब कोल्टर उनके मैनेजर थे, क्योंकि उनका माइक पर प्रदर्शन जैक को फायदा नहीं दिला सका।
इस समय लियो रश, बॉबी लैश्ले के लिए मैनेजर का काम कर रहे हैं जबकि ब्रॉक लैसनर के एडवोकेट हैं रैसलिंग में सबसे ज़बरदस्त टॉकर पॉल हेमन।
अगर वो जैक के साथ जुड़ जाते हैं तो इससे उनके करियर को फायदा होगा।
लेखक: माइक चिन; अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by विजय शर्मा