Reasons Why John Cena Should Win Title: हाल ही में हुआ WWE Elimination Chamber बहुत जबरदस्त रहा। जॉन सीना (John Cena) ने वहां पर मेंस चैंबर मैच में जीत हासिल कर WrestleMania 41 में कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच प्राप्त किया। इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात ये रही कि सीना ने कोडी के ऊपर हील टर्न लिया। द रॉक के इशारे पर उन्होंने ये कारनामा कर सभी को हैरानी में डाल दिया। कोडी और सीना के बीच आगे की जंग अब तगड़ी हो गई है। खैर इस आर्टिकल में हम उन तीन बड़े कारणों की बात करेंगे कि क्यों WrestleMania 41 में सीना को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रचना चाहिए।
#3 जॉन सीना के अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीतने से उनके हील किरदार में निखार आएगा
जॉन सीना ने 21 साल बाद हील टर्न लिया है। पहले ही तुलना में अब किसी भी रेसलर के लिए अपने कैरेक्टर में बढ़िया काम करना काफी मुश्किल हो गया है। सीना को अपना हील रन जबरदस्त बनाने के लिए कुछ अलग करना पड़ेगा। इसमें सबसे बड़ा रोल चैंपियनशिप का रहेगा।
रोमन रेंस ने हील के रूप में जबरदस्त कार्य किया क्योंकि उनके पास हमेशा टाइटल रहा। WWE द्वारा कुछ ऐसा ही सीना को लेकर भी सोचा जा सकता है। अगर हील सीना के कंधे पर टाइटल रहेगा तो फिर उनके किरदार को चार चांद लग सकते हैं। इस वजह से भी उन्हें चैंपियनशिप जीतनी चाहिए।
#2 WWE WrestleMania 41 में 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का मिलना चाहिए मौका
रिक फ्लेयर और जॉन सीना 16 वर्ल्ड खिताब के साथ बराबरी पर हैं। WrestleMania 41 में सीना चैंपियन बनकर फ्लेयर को पीछे छोड़कर अपने करियर में इतिहास रच सकते हैं। WWE को उन्हें ये मौका देना चाहिए। वैसे भी सीना ने लंबे समय से टाइटल हासिल नहीं किया है।
सीना का इस समय रिटायरमेंट टूर चल रहा है। WrestleMania 41 उनका अंतिम है। 2025 के अंत में उनका WWE रिंग में लास्ट मुकाबला होगा। मेनिया के मंच पर अगर फ्लेयर से आगे सीना जाएंगे तो फिर ये अच्छी बात होगी। फैंस को भी WWE के इस कदम से खुशी मिलेगी।
#1 WWE में चैंपियन बनने के बाद जॉन सीना के हो सकते हैं बड़े ड्रीम मैच
रिटायरमेंट टूर के दौरान जॉन सीना के साथ हर कोई स्टार मुकाबला लड़ना चाहता है। हालांकि, ये सौभाग्य सभी को प्राप्त नहीं होगा। खासतौर पर अब तो हील सीना के साथ लड़ने के लिए सभी उत्सुक हो गए होंगे।
WrestleMania 41 में अगर सीना चैंपियन बनते हैं तो फिर उनका आगे कुछ स्टार्स के साथ ड्रीम मैच हो सकता है, जिसमें टाइटल दांव पर होगा। साथ ही साथ जॉन की स्टार पावर से चैंपियनशिप की साख भी बढ़ेगी। इस वजह से भी उन्हें चैंपियन बनना चाहिए।