#1 विमेंस डिवीजन के बड़े स्टार्स मौजूद नहीं थे
Ad

WWE ड्राफ्ट के बाद बैकी लिंच को रॉ के सबसे पहले ड्राफ्ट के रूप में चुना गया था। जिसके बाद ये साफ़ हो गया था कि वो इस समय विमेंस डिवीजन की सबसे बड़ी स्टार हैं। लेकिन इसके बाद भी वो इस शो पर मौजूद नहीं थे क्योंकि वो इस दौरान ESPN स्पोर्ट्स पर इंटरव्यू दे रही थी और कंपनी का प्रमोशन कर रही थी।
Ad
वहीं अगर बात करें उनकी साथी शार्लेट फ्लेयर की तो वो भी शो के दौरान मौजूद नही थी। वो उस समय ऑस्ट्रेलिया में फैंस के साथ थी। इस वजह से भी WWE ने रॉ के दौरान कोई भी मैच बुक नही किया था क्योंकि कोई भी बड़ा स्टार्स शो पर नहीं था।
Edited by PANKAJ JOSHI