ब्रॉन स्ट्रोमैन से पंगा लेने वाले 6 फुट 9 इंच के टायसन फ्यूरी के बारे में 5 बड़ी बातें जो जाननी जरुरी है

टायसन फ्यूरी
टायसन फ्यूरी

स्मैकडाउन के इतिहास में एक और यादगार पल जुड़ गया है। ये शो अब फॉक्स स्पोर्ट्स पर प्रसारित किया जाएगा। इस शो के प्रीमियर में एक बेहद यादगार पल देखन को मिला, जहां ब्रिटिश हैवीवेट प्रोफेशेनल बॉक्सर टायसन फ्यूरी और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच झड़प देखने को मिला।

Ad

दरअसल शो में हैवी मशीनरी, ब्रॉन स्ट्रोमैन, द मिज़ का सामना रैंडी ऑर्टन, डॉल्फ जिगलर, रॉबर्ट रूड और एजे स्टाइल्स से टैग टीम मैच में हुआ था। इस मैच में जब जिगलर ने स्ट्रोमैन पर हमला किया तो उन्होंने जिगलर को उठाकर टायसन फ्यूरी के ऊपर फेंक दिया था।

ब्रॉन स्ट्रोमैन की इस हरकत वो काफी ज्यादा गुस्सा हो गए और इस मुकाबले के खत्म होने के बाद वो रिंग साइड में आए। जिसके बाद उन्होंने स्ट्रोमैन पर हमला करने की कोशिश की। जिसके बाद उन्हें एरीना से निकाल दिया था। तो आइये जानते हैं ब्रिटिश हैवीवेट प्रोफेशेनल बॉक्सर टायसन फ्यूरी के बारें में:

#5 बिग कैस के रोल मॉडल हैं

youtube-cover
Ad

जून 2018 में बिग कैस ने इस बात का खुलासा किया था कि WWE से रिलीज किये जाने के बाद से वो मेंटेल हेल्थ और एल्कोहल से जूझ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने Pro Wrestling Sheet’s Ryan Satin से बात करते हुए बताया था कि बॉक्सर टायसन फ्यूरी उनके लिए रोल मॉडल रहे हैं। अगर वो उनकी जिंदगी में न होते तो शायद वो मर भी सकते थे।

ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों ब्रॉक लैसनर को SmackDown का नया चेहरा होना चाहिए

हाल में ही जब कैस चोटिल हो गए थे तब भी उन्होंने कहा था कि जब आप एक पब्लिक फिगर होते हैं तो अच्छा होता है कि आप किसी ऐसे की मदद कर सकते हैं जो मेंटेल हेल्थ से जूझ रहे हैं। अगर टायसन फ्यूरी कर सकते हैं तो हम भी कर सकते हैं।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 टायसन फ्यूरी ने डॉन्टे वाइल्डर के खिलाफ मैच में अंडरटेकर का ट्रेडमार्क मूव किया था

youtube-cover
Ad

ढाई साल पहले टायसन फ्यूरी ने सेफ़र सेफ़री और फ्रांसेस्को पियानेटा को हराकर हैवीवेट डॉन्टे वाइल्डर के खिलाफ खुद को तैयार किया था। वाइल्डर को उनके खतरनाक पंच के लिए जाना जाता है। इस मैच में वाइल्डर ने फ्यूरी पर अपने पंचों से हमला कर दिया और उन्हें रिंग में गिरा दिया था। इसके बाद फ्यूरी अचानक से अंडरटेकर की तरह रिंग में खड़े हो गए। जिसके बाद उन्होंने उनके खिलाफ 12 राउंड फाइट की थी।

ये भी पढ़ें: WWE न्यूज़: Crown Jewel पीपीवी के लिए Raw में हुआ एक बड़े टैग टीम मैच का एलान

जिसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि फ्यूरी शायद इस मैच को अब जीत सकते हैं लेकिन रेफरी ने बाद में इस मैच को ड्रा को घोषित कर दिया था। लेकिन उनके इस तरह से खड़े होने के बाद उनकी तुलना अंडरटेकर से की जा रही थी।

#3 टायसन फ्यूरी भी बचपन से WWE के फैन रहे हैं

youtube-cover
Ad

स्मैकडाउन के फॉक्स स्पोर्ट्स पर प्रीमियर पर वो बैकस्टेज में अपने परिवार के साथ थे। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर अपने फैमिली की फोटो शेयर की थी, जिसमें वो ट्रिपल एच, द रॉक, विंस मैकमैहन के साथ थी। इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि वो इन स्टार्स को देख कर ही बड़े हुए हैं। उनका शो पर फैंस को ये सरप्राइज देखना काफी यादगार रहा है।

ये भी पढ़ें: AEW में जल्द ही शामिल हो सकता है पूर्व WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन

वहीं उनके और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच हुई के बाद झड़प ये कयास लगाए जा रहे है कि वो जल्द ही WWE की रिंग में नजर आ सकते हैं। जिसमें वो ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ लड़ते हुए नजर आएंगे। WWE इससे पहले भी इस तरह के मैच को बुक कर चुका हैं। इस मैच में बिग शो का सामना फ्लॉयड मेवेदर जूनियर से हुआ था।

#2 टायसन फ्यूरी को पैसे से प्यार नहीं

youtube-cover
Ad

WWE हमेशा से ही कई बड़े स्टार्स को शो पर लाता रहता है। इस दौरान इसमें कोई भी शक नहीं है कि वो उस समय बहुत बड़ी रकम पाते हैं। माइक टायसन से लेकर फ्लोयड मेवेदर जब भी WWE में आए हैं तो उन्हें काफी बड़ी रकम मिली है। इस समय WWE चैंपियन लैसनर भी शो में नजर आने के लिए बड़ी रकम पाते हैं, लेकिन टायसन फ्यूरी ने साफ किया है वो ये पैसे के लिए नहीं करते हैं।

ये भी पढ़ें: SmackDown के दौरान 6 फुट 9 इंच लंबे फाइटर से उलझे ब्रॉन स्ट्रोमैन

2018 में TMZ को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वो कई ऐसे करोड़पतियों को जानते हैं जो पैसे वाले होने के बाद भी खुश नहीं है। वो हमेशा से किसी न किसी चीज़ की तलाश में रहते हैं। जबकि असल ख़ुशी इंसान के दिल में होती है।

#5 BT Sport से कनेक्शन

youtube-cover
Ad

हाल में ही WWE ने अपने शो में कई बड़े बदलाव किये हैं। रॉ और NXT का भी USA नेटवर्क पर सीजन प्रीमियर हुआ है। इसके अलावा स्मैकडाउन शो भी अब फॉक्स स्पोर्ट्स पर प्रसारित किया जाएगा। स्मैकडाउन शो में रॉक ने इस बात की घोषणा की थी कि WWE अब 180 देशों में एक साथ प्रसारित किया जा रहा है। इस दौरान ये शो ब्रिटेन में भी प्रसारित किया जाएगा। ऐसे में आप को सोच रहे है कि इसका फ्यूरी से क्या रिश्ता है।

ये भी पढ़ें: WWE के किंग की चेयर टूटी, रैंडी ऑर्टन नहीं रोक पाए अपनी हंसी

दरअसल, WWE ब्रिटेन में स्काई स्पोर्ट्स से अपना 30 साल का कनेक्शन खत्म कर रहा है। जिसके बाद अब WWE BT स्पोर्ट्स से जुड़ जाएगा। वहीं टायसन फ्यूरी BT Sport के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं। ऐसे में वो भी आने वाले समय में कई बार WWE में नजर आ सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications