स्मैकडाउन जल्द ही फॉक्स स्पोर्ट्स पर प्रसारित किया जाएगा। इस शो में के प्रीमियर में शो के मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर का सामना कोफी किंग्सटन से होना है। इस मैच के एलान के बाद से ही फैंस लगातार इस बात के कयास लगा रहे हैं कि लैसनर शायद एक बार फिर से डब्लू डब्लू ई (WWE) चैंपियन बन जाएंगे और फिर वह स्मैकडाउन के रोस्टर में शामिल भी हो जाएं। अगर ऐसा होता है कि ब्लू ब्रांड जल्द ही लैसनर के लिए नया घर बन जाएगा। तो आइये जानते हैं वो 5 कारण जिनसे लैसनर को स्मैकडाउन का नया फेस रेसलर बनना चाहिए।
#5 ब्रॉक लैसनर की मार्केट वैल्यू
फॉक्स स्पोर्ट्स पर स्मैकडाउन के आने के बाद WWE को अब अपने इस शो के लिए काफी ज्यादा दर्शक मिलेंगे। इसके अलावा उन्हें शो को अगले स्तर पर ले जाने का भी मौका मिलेगा। ऐसे में WWE इस मौके को किसी भी कीमत पर छोड़ना नहीं चाहेगी। एटीट्यूड एरा के बाद से ब्रॉक लैसनर कंपनी के सबसे बड़े स्टार्स में से एक बन कर उभरे हैं। उन्होंने UFC में भी अपना नाम कमाया है। वो UFC के सबसे बड़े शो को हिस्सा भी बन चुके हैं। ऐसे में लैसनर का शो का फेस बनाने पर शो की मार्केट वैल्यू काफी ज्यादा बढ़ जाएगी।
ये भी पढ़े:3 तरीके जिससे WWE फॉक्स स्पोर्ट्स पर SmackDown को ज्यादा कामयाब बना सकता है
ऐसे में उनके शो में होने से शो को कई नये दर्शक भी मिल सकते हैं। हालांकि अभी भी कुछ फैंस ब्रायन और स्टाइल्स जैसे स्टार्स को शो का फेस बनते देखना चाहते है, ऐसे में उनके शो में होने से शो को कई नये दर्शक भी मिल सकते हैं। और अभी भी कुछ फैंस ब्रायन और स्टाइल्स जैसे स्टार्स को शो का फेस बनते देखना चाहते है, लेकिन लैसनर के होने से शो की स्टार पॉवर काफी ज्यादा बढ़ जाएगी, जिसका फायदा शो और WWE को होगा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#4 हार्डकोर रेसलिंग फैंस की पसंद
WWE के फैंस हमेशा से ही इस बात की आलोचना करते रहते हैं कि WWE के मैच उन्हें रियल नहीं लगते हैं। हाल में ही जिस तरह से UFC को लोगों ने पसंद करना शुरू किया है, उससे साफ़ है कि अब फैंस प्रो-रेसलिंग में भी कुछ बदलाव चाह रहे हैं। वहीं अगर बात लैसनर की फाइटिंग स्टाइल की करें तो उनके मुकाबले हमेशा से ही हार्डकोर फैंस को पसंद आते हैं। वो उन चुनिंदा स्टार्स में से एक हैं, जिन्होंने प्रो-रेसलिंग और एमएमए(MMA) दोनों ने अपना नाम कमाया है और चैंपियन बने हैं।
ये भी पढ़ें: Hell in a Cell 2019 के लिए WWE ये 3 बड़े मैच प्लान कर सकता है
उनके रिंग में होने से ही कई फैंस को उनके मुकाबले रियल लगते है। ऐसे में उनके शो में होने से ये फैंस भी WWE से जुड़ सकेंगे और स्मैकडाउन की रेटिंग को भी फायदा होगा।
#3 WWE अपने अगले फेस को तैयार कर सकता है
रेसलमेनिया 30 में अंडरटेकर को हराने के बाद से WWE ने लैसनर को हमेशा से ही कंपनी के टॉप हील के रूप में ही पुश किया है। रेसलमेनिया 31 में उनका सामना रोमन रेंस से हुआ था। इस मैच में भी वो हील की भूमिका में नजर आए थे, यहां तक कि सैथ के खिलाफ भी फ्यूड में वो हील की ही भूमिका में नजर आए हैं। लैसनर अभी भी काफी समय तक हील की भूमिका को निभा सकते हैं और कई यादगार मैच दे सकते हैं। ऐसे में WWE के पास अब उन्हें एक बार फिर से कुछ इसी तरह से यूज़ करने का मौका होगा। उनके शो में होने से एलिस्टर ब्लैक,मैट रिडल जैसे स्टार्स को आगे आने का मौका मिलेगा। WWE लैसनर का यूज़ इन रेसलर्स को स्टार बनाने के लिए भी कर सकता है।
#2 लैसनर शो पर ज्यादा नजर आ सकते हैं
2012 में WWE में कमबैक करने के बाद से ही लैसनर पार्टटाइमर की भूमिका में ही नजर आए हैं। इसी वजह से कई बार उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा है। इसके बाद भी वो अभी भी WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक है और कंपनी उनका यूज़ स्पेशल स्टार के ही रूप में करती है और उनका शो पर होना हमेशा ही शो को ख़ास बना देता है। अपने आखिरी दो टाइटल रन के दौरान वो कई बार रॉ और स्मैकडाउन दोनों में नजर आए हैं। इस वजह से WWE इस बार उन्हें फॉक्स स्पोर्ट्स पर एक कुछ ज्यादा यूज़ कर सकता है।
ये भी पढ़ें: 4 सुपरस्टार्स जो ब्लजिन ब्रदर्स के खिलाफ रोमन रेंस की मदद कर सकते हैं
इस दौरान वो शो में एक या दो मुकाबले में भी नज़र आ सकते हैं। इससे फैंस में उनको लेकर दिलचस्पी भी बनी रहेगी और शो की रेटिंग को भी फायदा होगा।
#1 फैंस को कई ड्रीम मैच भी देखने को मिल सकते हैं
लैसनर के स्मैकडाउन में होने से WWE के पास कई ड्रीम मैच को बुक करने का मौका होगा। हाल में ही स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन से इस बात को बताया था कि वो अभी भी एक मैच में नजर आ सकते हैं। ऐसे में WWE स्टोन कोल्ड और लैसनर के बीच ये ड्रीम मैच भी बुक कर सकता है। वहीं डेनियल कॉर्मियर कई बार लैसनर को फाइट के लिए चैलेंज कर चुके हैं और UFC भी लैसनर के रिटायरमेंट से पहले इस फाइट को बुक करता चाहता है।
ये भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर और कोफी किंग्सटन के बीच होने वाले WWE चैंपियनशिप मैच का रिजल्ट हुआ लीक
ऐसे में अगर ये मैच UFC या WWE किसी में भी होता है तो WWE को काफी ज्यादा फायदा मिलेगा। इसके अलावा कंपनी के पास और भी कई बाद मैच को बुक करने का मौका होगा।