WWE इतिहास में रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) और जॉन सीना (John Cena) दो सबसे बेहतरीन सुपरस्टार्स में से एक हैं। 2002 में दोनों ने अपना सफर साथ में शुरु किया था। 19 साल के लंबे सफर में दोनों मेगास्टार्स ने काफी कुछ हासिल किया है। दोनों ने रेसलिंग फैंस को कई यादगार मुकाबले दिए हैं।
जब भी ऑर्टन और सीना के बीच तुलना की जाती है तो लोग उनके द्वारा जीते गए वर्ल्ड चैंपियनशिप को बीच में जरूर लाते हैं। मॉडर्न WWE के स्तंभ माने जाने वाले ये दो सुपरस्टार्स सबसे अधिक वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल हैं। सीना ने जहां 16 वर्ल्ड टाइटल जीते हैं तो वहीं ऑर्टन ने अब तक 14 वर्ल्ड टाइटल जीते हैं।
ये दोनों ही सुपरस्टार रिक फ्लेयर द्वारा जीते गए रिकॉर्ड 16 चैंपियनशिप के रिकॉर्ड को तोड़ने के काफी करीब हैं। सीना फिलहाल बराबरी पर हैं और इस बात की उम्मीद है कि वह ही इस रिकॉर्ड को पहले तोड़ेंगे, लेकिन कई कारणों से ऐसा नहीं होना चाहिए। WWE के लिए यही अच्छा होगा कि ऑर्टन इस रिकॉर्ड को पहले तोड़ें।
एक नजर डालते हैं उन तीन कारणों पर जो बताते हैं कि जॉन सीना की बजाय रैंडी ऑर्टन को रिक फ्लेयर का रिकॉर्ड तोड़ना चाहिए।
#3 रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना की WWE राइवलरी का अप्रत्याशित अंत
जैसा कि सभी को लगता है कि सीना के पास फ्लेयर का रिकॉर्ड तोड़ने का सबसे बेहतरीन मौका है, लेकिन क्या होगा यदि विंस मैकमैहन यह मौका ऑर्टन को दे दें। WWE की अक्सर इस बात को लेकर आलोचना होती है कि वे खतरा नहीं लेना चाहते और पहले से तय चीजें ही करते हैं। कई बार ऐसा हुआ है कि कंपनी ने गलत इंसान को जीतने का मौका दिया है।
17 वर्ल्ड टाइटल जीतने की रेस में ऑर्टन को सीना पर तरजीह देकर कंपनी दोनों के बीच की बेहतरीन राइलवरी को समाप्त कर सकती है। यदि ऐसा होता है तो पहले से तय चीजें देखने के आदी हो चुके फैंस को भी नई चीज देखने को मिलेगी।
#2 रिक फ्लेयर के साथ सीना की बजाय अधिक रहा है ऑर्टन का इतिहास
रैंडी ऑर्टन आज विश्व के टॉप-10 रेसलर्स में से एक हैं और यहां तक पहुंचने में एवोल्यूशन का अहम योगदान रहा है। ट्रिपल एच, बटिस्ता और रिक फ्लेयर ने ऑर्टन का अच्छा मार्गदर्शन किया है। 18 साल पहले फ्लेयर जैसे दिग्गज का साथ पाना किसी भी युवा WWE सुपरस्टार के लिए सपने से कम नहीं है।
फ्लेयर ने भी पिछले साल एक प्रोमो में कहा था कि वह चाहते हैं कि ऑर्टन उनकी लेगेसी को आगे बढ़ाने का काम करें। सीना का जीतना ऐतिहासिक होगा, लेकिन यदि ऑर्टन यह करते हैं तो इसका अलग ही महत्व होगा।
#1.रैंडी ऑर्टन अब भी एक्टिव हैं तो वहीं सीना WWE में पार्ट टाइमर की भूमिका में हैं
रेसलिंग बिजनेस को सीना की वफादारी पर शक नहीं किया जा सकता है, लेकिन अब समय बदल गया है। रैंडी ऑर्टन लगातार कंपनी के साथ बने हुए हैं वर्तमान समय में युवा सुपरस्टार्स के मेंटोर की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं। कंपनी को मेन इवेंट स्टोरीलाइन बुक करने में ऑर्टन की ओर से काफी मदद मिलती है।
सीना हॉलीवुड करियर बनाने में लगे हैं और उन्हें रिंग में देखने के मौके बेहद कम मिलने वाले हैं, लेकिन ऑर्टन ने खुद को जिस तरह से मेंटेन किया है वह अगले पांच सालों तक रेसलिंग कर सकते हैं।