WWE इतिहास में रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) और जॉन सीना (John Cena) दो सबसे बेहतरीन सुपरस्टार्स में से एक हैं। 2002 में दोनों ने अपना सफर साथ में शुरु किया था। 19 साल के लंबे सफर में दोनों मेगास्टार्स ने काफी कुछ हासिल किया है। दोनों ने रेसलिंग फैंस को कई यादगार मुकाबले दिए हैं।जब भी ऑर्टन और सीना के बीच तुलना की जाती है तो लोग उनके द्वारा जीते गए वर्ल्ड चैंपियनशिप को बीच में जरूर लाते हैं। मॉडर्न WWE के स्तंभ माने जाने वाले ये दो सुपरस्टार्स सबसे अधिक वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल हैं। सीना ने जहां 16 वर्ल्ड टाइटल जीते हैं तो वहीं ऑर्टन ने अब तक 14 वर्ल्ड टाइटल जीते हैं।Team Cenation@Team9798@JohnCena vs @RandyOrton for both world championships at #TLC. this is one of the greatest matches ever!! #Cenation http://t.co/0AnpTNTaO910:00 PM · Nov 27, 2013@JohnCena vs @RandyOrton for both world championships at #TLC. this is one of the greatest matches ever!! #Cenation http://t.co/0AnpTNTaO9ये दोनों ही सुपरस्टार रिक फ्लेयर द्वारा जीते गए रिकॉर्ड 16 चैंपियनशिप के रिकॉर्ड को तोड़ने के काफी करीब हैं। सीना फिलहाल बराबरी पर हैं और इस बात की उम्मीद है कि वह ही इस रिकॉर्ड को पहले तोड़ेंगे, लेकिन कई कारणों से ऐसा नहीं होना चाहिए। WWE के लिए यही अच्छा होगा कि ऑर्टन इस रिकॉर्ड को पहले तोड़ें।एक नजर डालते हैं उन तीन कारणों पर जो बताते हैं कि जॉन सीना की बजाय रैंडी ऑर्टन को रिक फ्लेयर का रिकॉर्ड तोड़ना चाहिए।#3 रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना की WWE राइवलरी का अप्रत्याशित अंतRobert Durnall.@BobbyisgodJust watched @RandyOrton Broken Skull Session with @steveaustinBSR I am fully on board with him vs @JohnCena with @RicFlairNatrBoy as the special guest referee for World Championship number 17.9:52 PM · Apr 22, 2021Just watched @RandyOrton Broken Skull Session with @steveaustinBSR I am fully on board with him vs @JohnCena with @RicFlairNatrBoy as the special guest referee for World Championship number 17.जैसा कि सभी को लगता है कि सीना के पास फ्लेयर का रिकॉर्ड तोड़ने का सबसे बेहतरीन मौका है, लेकिन क्या होगा यदि विंस मैकमैहन यह मौका ऑर्टन को दे दें। WWE की अक्सर इस बात को लेकर आलोचना होती है कि वे खतरा नहीं लेना चाहते और पहले से तय चीजें ही करते हैं। कई बार ऐसा हुआ है कि कंपनी ने गलत इंसान को जीतने का मौका दिया है।17 वर्ल्ड टाइटल जीतने की रेस में ऑर्टन को सीना पर तरजीह देकर कंपनी दोनों के बीच की बेहतरीन राइलवरी को समाप्त कर सकती है। यदि ऐसा होता है तो पहले से तय चीजें देखने के आदी हो चुके फैंस को भी नई चीज देखने को मिलेगी।