Reasons Why Roman Reigns-CM Punk Match Can Be Big Mistake: WWE WrestleMania 41 को लेकर अभी से हलचल तेज हो गई है। बड़े स्टार्स के मैच पर सभी की नज़रें टिकी हैं। हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कहा गया है कि अगले साल मेगा इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) और सीएम पंक के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है। पिछले महीने Survivor Series में हुए ब्लडलाइन WarGames मैच में रोमन और पंक ने साथ काम किया था। हालांकि, पॉल हेमन के कहने पर पंक ने रेंस और उनके साथियों का साथ दिया था। खैर इस आर्टिकल में हम उन तीन कारणों पर नज़र डालेंगे कि क्यों WrestleMania 41 में रेंस vs पंक मैच कराना बहुत बड़ी गलती हो सकती है।
#3 WWE WrestleMania 41 में रोमन रेंस के खिलाफ सीएम पंक की हार हो सकती है
WrestleMania 41 में अगर रोमन रेंस और सीएम पंक का मैच होता है तो जाहिर सी बात है मेन इवेंट में होगा। पंक आजतक मेनिया के मेन इवेंट का हिस्सा नहीं रहे हैं। अगर आप नतीजे की बात करेंगे तो फिर रोमन की जीत ही पक्की मानी जाएगी। ऐसा होने पर पंक को नुकसान हो सकता है।
मेनिया के अपने पहले ही मेन इवेंट मैच में पंक को हार मिलेगी तो उनका मनोबल गिर सकता है। रेंस के खिलाफ हार से भी उन्हें झटका ही लगेगा। इस लिहाज से रोमन रेंस के साथ उनका मैच बुक करना गलती हो सकती है। सीएम बड़े सुपरस्टार हैं और उन्हें आगे बढ़ाना बहुत जरूरी है।
#2 WWE WrestleMania 41 से पहले रोमन रेंस का चैंपियन बनना है मुश्किल
WrestleMania 41 से पहले रोमन रेंस का चैंपियन बनना नामुमकिन है। सीएम पंक अपने लक्ष्य के बारे में बता चुके हैं। वो गोल्ड हासिल करना चाहते हैं। पंक और रोमन का अगले साल मेनिया में साधारण मैच हुआ तो फिर कोई फायदा नहीं है।
सिंपल मैच से ना ही रोमन को कुछ मिलना है और ना ही पंक को। हां कंपनी को जरूर बड़ा नुकसान हो सकता है। इस लिहाज भी WrestleMania 41 में इन दोनों के बीच मैच कराना बड़ी गलती हो सकती है।
#1 फैंस WWE WrestleMania 41 में रोमन रेंस और सीएम पंक का मैच नहीं देखना चाहते हैं
WWE द्वारा हमेशा फैंस की भावनाओं का ख्याल रखा जाता है। हवा जिस तरफ होती है वहीं फिर कंपनी अपना रुख मोड़ लेती है। फैंस WrestleMania 41 में रोमन रेंस का मैच द रॉक से और सीएम पंक का मैच सैथ रॉलिंस के खिलाफ देखना चाहते हैं।
पंक और रोमन के मैच को लेकर शायद ही WWE यूनिवर्स की उत्सुकता रहेगी। मेगा इवेंट में फैंस ही अगर कंपनी के पीछे नहीं होंगे तो फिर क्या फायदा होगा। इस लिहाज से कंपनी का पंक और रोमन के बीच मैच कराना गलती हो सकती है।