हाल ही में रॉ का सीजन प्रीमियर एपिसोड था, जिसमें बॉबी लैश्ले ने डब्लू डब्लू ई(WWE) में वापसी की थी। वह अकेले नहीं थे, उनके साथ रुसेव की पत्नी लाना भी थीं। लाना और बॉबी ने एक-दूसरे को स्टेज पर रुसेव के सामने किस भी किया था, जिसके कारण रुसेव बहुत गुस्सा हो गए थे।
रुसेव ने हाल ही में रिंग में वापसी की। लाना और बॉबी लैश्ले की स्टोरीलाइन से रुसेव और बॉबी में बहुत बड़ी दुश्मनी होने वाली है। WWE यूनिवर्स जल्द ही एक बहुत बड़ी दुश्मनी देख सकता है क्योंकि यह निजी मामला भी बन गया है।
WWE इन दोनों की दुश्मनी को धीरे-धीरे आगे बढ़ा रही है, जिसे देख ऐसा लगता है कि कंपनी ने इन दोनों रेसलर्स के लिए कुछ अच्छा और बड़ा सोच रखा है।
आइए नजर डालते हैं कि क्यों रुसेव बनाम बॉबी लैश्ले कंपनी के बिज़नेस के लिए अच्छा है।
ये भी पढ़ें-AEW Dynamite, 16 अक्टूबर: शो की अच्छी और बुरी बातें
#3 दोनों बराबर के रेसलर्स हैं
बॉबी लैश्ले और रुसेव की दुश्मनी में एक बात तो यह होगी कि इन दोनों की दुश्मनी टक्कर की होगी। एक तरफ बॉबी लैश्ले हैं जिन्हें WWE के सबसे मजबूत सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है। जो किसी भी सुपरस्टार को हरा सकते हैं। दूसरी ओर रुसेव है जिन्हें अक्सर WWE के प्रीमियम एथलीट में गिना जाता है।
बॉबी ने पहले WWE में ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस जैसे कई सुपरस्टार्स के साथ मुकाबला किया है लेकिन वह कभी रुसेव से नहीं लड़े। यह दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे से इतना मेल खाते हैं कि फैंस के लिए इन दोनों के बीच अपनी पसंद चुनना मुश्किल हो जाएगा जिससे इनके मुकाबले में फैंस की दिलचस्पी और बढ़ेगी।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं