3 कारण जो साबित करते हैं कि यूएस चैंपियनशिप मैच में सैथ राॅलिंस की जीत नहीं होनी चाहिए 

रे मिस्टीरियो & सैथ राॅलिंस
रे मिस्टीरियो & सैथ राॅलिंस

इस हफ्ते राॅ में यूएस चैंपियनशिप के नए चैलेंजर के लिए गौंटलेट मैच हुआ। हालांकि, इस मैच में सबसे आखिर में एंड्राडे द्वारा हम्बर्टो कारिलो को कंक्रीट सतह पर डीडीटी दिए जाने के कारण यह मैच बिना नतीजे के समाप्त हुआ। इसके बाद यूएस चैंपियन रे मिस्टीरियो, हम्बर्टो कारिलो का बचाव करने आए।

हम्बर्टो को वहां से स्ट्रेचर पर ले जाने के बाद सैथ राॅलिंस ने AOP के साथ एरीना में एंट्री की और उन्होंने मिस्टर 619 की काफी पिटाई की। यहीं नही द आर्किटेक्ट ने इसके बाद अगले हफ्ते रॉ के लिए रे मिस्टीरियो को यूएस चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर दिया। यह घटना पिछले हफ्ते के रॉ के सबसे शॉकिंग पलों में से एक था और किसी ने भी इसकी उम्मीद नहीं की थी।

भले ही सैथ राॅलिंस, रे मिस्टीरियो को यूएस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर चुके हैं, लेकिन इस बात की काफी कम संभावना है कि वह इस मैच में रे मिस्टीरियो को हरा पाएं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं कि क्यों यूएस चैंपियनशिप मैच में रॉलिंंस की जीत नहीं होनी चाहिए।

#3. रॉलिंंस की जीत से मिस्टीरियो का चैंपियनशिप रन व्यर्थ जाएगा

रे मिस्टीरियो को चैंपियन बने हुए कई हफ्ते बीत चुके हैं और अब जबकि वह यूएस चैंपियनशिप के लिए हुए रीमैच में पूर्व चैंपियन एजे स्टाइल्स के खिलाफ भी अपना टाइटल सफलतापूर्वक डिफेंड कर चुके हैं, इस बात की काफी कम संभावना है कि डब्लू डब्लू ई (WWE) इतनी जल्दी एक चैंपियन के रूप में उनका कार्यकाल समाप्त करेगा। मिस्टीरियो का WWE में काफी शानदार इतिहास रहा है और वह कई बार अपने करियर के दौरान मुश्किलों से उबरते हुए टाइटल जीत और उसे डिफेंड कर चुके हैं। इसलिए हम कह सकते हैं कि वह रॉलिंंस के खिलाफ अपना टाइटल जरूर डिफेंड कर लेंगे।

अब जबकि मिस्टीरियो एक चैंपियन के रूप में एंड्राडे और हम्बर्टो कारिलो जैसे यंग टैलेंट्स के साथ फ्यूड कर उन्हें बड़ा सुपरस्टार बना सकते हैं, इसलिए इस वक्त उनका चैंपियन रहना जरूरी है।

#2. रॉलिंंस के जीत से इस स्टोरीलाइन पर काफी असर पड़ेगा

सैथ राॅलिंस और रे मिस्टीरियो के इस स्टोरीलाइन की अभी बस शुरूआत ही हुई है, इसलिए WWE को इस स्टोरीलाइन को आने वाले कुछ हफ्तों तक जारी रखना चाहिए। रॉलिंंस रॉ में मौजूद सबसे टैलेंटेड सुपरस्टार्स में से एक हैं और उनमें किसी भी स्टोरीलाइन को एक नए स्तर तक ले जाने का हुनर है।

अगर WWE ने अगले हफ्ते रॉलिंंस को जिताने का फैसला ले लिया है तो यह फैंस के लिए काफी बुरा होगा क्योंकि वह एक अच्छी स्टोरीलाइन देखने से वंचित रह जाएंगे।

इसके बजाए सैथ राॅलिंस, रे मिस्टीरियो, AOP, हम्बर्टो कारिलो और एंड्राडे जैसे सितारों से सजी इस मल्टी-स्टार स्टोरीलाइन को धीरे-धीरे आगे बढ़ाना चाहिए जिसका फायदा WWE को 'रोड टू रेसलमेनिया' के समय हो सकता है।

#1.इससे AOP को नुकसान होगा

AOP पिछले कुछ हफ्तों में WWE यूनिवर्स पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं। अगर रॉलिंंस यूएस चैंपियन बन जाते हैं तो AOP द आर्किटेक्ट के टाइटल का बॉडीगार्ड बनकर रह जाएंगे और उन्हें टैग टीम डिवीजन में अपना दबदबा बनाने का मौका नहीं मिलेगा।

इसके बजाए अगर रॉलिंंस के चैंपियन बनने के साथ-साथ AOP भी द वाइकिंग रेडर्स को हराकर नए टैग टीम चैंपियन बन जाते हैं तो न सिर्फ उन्हें बल्कि उनके फ्यूड करने वाले टीमों को भी काफी फायदा होने वाला है।