इस हफ्ते राॅ में यूएस चैंपियनशिप के नए चैलेंजर के लिए गौंटलेट मैच हुआ। हालांकि, इस मैच में सबसे आखिर में एंड्राडे द्वारा हम्बर्टो कारिलो को कंक्रीट सतह पर डीडीटी दिए जाने के कारण यह मैच बिना नतीजे के समाप्त हुआ। इसके बाद यूएस चैंपियन रे मिस्टीरियो, हम्बर्टो कारिलो का बचाव करने आए।हम्बर्टो को वहां से स्ट्रेचर पर ले जाने के बाद सैथ राॅलिंस ने AOP के साथ एरीना में एंट्री की और उन्होंने मिस्टर 619 की काफी पिटाई की। यहीं नही द आर्किटेक्ट ने इसके बाद अगले हफ्ते रॉ के लिए रे मिस्टीरियो को यूएस चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर दिया। यह घटना पिछले हफ्ते के रॉ के सबसे शॉकिंग पलों में से एक था और किसी ने भी इसकी उम्मीद नहीं की थी।भले ही सैथ राॅलिंस, रे मिस्टीरियो को यूएस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर चुके हैं, लेकिन इस बात की काफी कम संभावना है कि वह इस मैच में रे मिस्टीरियो को हरा पाएं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं कि क्यों यूएस चैंपियनशिप मैच में रॉलिंंस की जीत नहीं होनी चाहिए।#3. रॉलिंंस की जीत से मिस्टीरियो का चैंपियनशिप रन व्यर्थ जाएगाHistory was made once again in #Chicago...... This city will always hold a special place in my heart! Gracias 🙏🏼 Raza por todo su cariño y apoyo, thank you all Fam: for all your love & support!! And New 🇺🇸Champ https://t.co/cYoKAkv5VD— ♛Rey Mysterio❔ (@reymysterio) November 26, 2019रे मिस्टीरियो को चैंपियन बने हुए कई हफ्ते बीत चुके हैं और अब जबकि वह यूएस चैंपियनशिप के लिए हुए रीमैच में पूर्व चैंपियन एजे स्टाइल्स के खिलाफ भी अपना टाइटल सफलतापूर्वक डिफेंड कर चुके हैं, इस बात की काफी कम संभावना है कि डब्लू डब्लू ई (WWE) इतनी जल्दी एक चैंपियन के रूप में उनका कार्यकाल समाप्त करेगा। मिस्टीरियो का WWE में काफी शानदार इतिहास रहा है और वह कई बार अपने करियर के दौरान मुश्किलों से उबरते हुए टाइटल जीत और उसे डिफेंड कर चुके हैं। इसलिए हम कह सकते हैं कि वह रॉलिंंस के खिलाफ अपना टाइटल जरूर डिफेंड कर लेंगे। अब जबकि मिस्टीरियो एक चैंपियन के रूप में एंड्राडे और हम्बर्टो कारिलो जैसे यंग टैलेंट्स के साथ फ्यूड कर उन्हें बड़ा सुपरस्टार बना सकते हैं, इसलिए इस वक्त उनका चैंपियन रहना जरूरी है।