7 जून 2019 को सऊदी अरब में सुपर शोडाउन होने जा रहा है, जिसके लिए WWE ने रोमन रेंस का भी मैच घोषित कर दिया है। रेंस इस शो में शेन मैकमैहन के खिलाफ मैच लड़ने वाले हैं। इस मैच के होने का सबसे बड़ा कारण है सुपरस्टार शेक-अप। स्मैकडाउन में रोमन रेंस ने विंस मैकमैहन पर अटैक किया था। जिसके बाद से ही मैकमैहन फैमिली और रोमन के बीच स्टोरीलाइन देखने को मिल रही है।
द बिग डॉग ने पहले इलायस के साथ स्टोरीलाइन में काम किया, जिसमें शेन मैकमैहन भी शामिल थे। मनी इन द बैंक के बाद शेन मैकमैहन और रोमन रेंस के बीच मैच घोषित हो गया है।
रोमन रेंस ने इलायस को 9 सेकेंड में हरा दिया था, वहीं शेन मैकमैहन और मिज़ के मैच में शेन को जीत मिली थी। इस मैच में विजेता को चुनना काफी ज्यादा आसान है, लेकिन फैंस को चौंकाने के लिए शेन मैकमैहन भी मैच को जीत सकते हैं।
इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 कारणों की, जिनके चलते शेन सऊदी अरब के शो में रोमन रेंस को हरा सकते हैं।
#3 अगर रोमन जीतते हैं तो शेन की मिज़ पर जीत व्यर्थ मानी जाएगी
जब WWE ने रैसलमेनिया 35 के लिए शेन बनाम मिज़ के मैच की घोषणा की थी, तब पूरा WWE यूनिवर्स सोच रहा था कि मिज़ मैच को जीतने में सफल रहेंगे। उस मैच में शेन को जीत मिली।
इस मैच के बाद मनी इन द बैंक में एक बार फिर से दोनों ही स्टार्स के बीच स्टील कैज मैच हुआ, उसमें भी शेन ने जीत हासिल की। शेन की बुकिंग देखकर साफ पता चल रहा है कि WWE उन्हें कंपनी का टॉप हील सुपरस्टार बनाना चाहती है। अगर WWE सच में शेन को बड़ा स्टार बनाना चाहती है, तो उन्हें रोमन रेंस को हराना होगा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं