#1 रोमन रेंस को WWE चैंपियनशिप से दूर रखने के लिए
WWE की रेटिंग्स खराब होने का सबसे बड़ा कारण था रोमन रेंस का बड़ा पुश, WWE हमेशा उन्हें ही वर्ल्ड चैंपियनशिप की फ्यूड में रखती थी। रॉ में भी वह हमेशा यूनिवर्सल चैंपियनशिप के पीछे ही भागते रहते थे। हालांकि अब लगता है कि WWE समझ गयी है कि रोमन रेंस को बार-बार चैंपियनशिप नहीं देनी चाहिए।
रोमन की वापसी के बाद से ही WWE ने उन्हें चैंपियनशिप फ्यूड से दूर रखा है और अब वह लगातार मेन इवेंट भी नहीं कर रहे हैं। अगर द बिग डॉग सुपर शोडाउन में जीत जाते हैं, तो उनके लिए कोई भी मिड-कार्ड रैसलर का विकल्प नहीं बचेगा।
उन्होंने लगभग हर हील रैसलर को हरा दिया है, इसलिए उनके पास WWE चैंपियनशिप फ्यूड के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं रहेंगा। वहीं अगर शेन किसी भी हालत में रेंस को हरा देते है तो और भी लंबे समय तक दोनों रैसलर्स की स्टोरीलाइन चल सकती है।
ये भी पढ़ें- 3 कारण जिनसे साबित होता है कि ब्रॉक लैसनर Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट को कैश-इन करने में असफल रहेंगे