2. स्टैफनी मैकमैहन विमेंस डिवीजन को मजबूती दे सकती हैं
Ad

स्टैफनी मैकमैहन आखिरी बार रोंडा राउज़ी और कर्ट एंगल के खिलाफ मुकाबले में शामिल हुई थीं। अक्सर ऐसा देखा गया है जब कोई बड़ा मौका होता है तभी स्टैफनी रिंग में वापसी करती है। इसके अलावा उनकी वापसी के बाद विमेंस डिवीजन को एक मजबूती मिल जाती है।
वर्तमान में विमेंस डिवीजन को बैकी लिंच और कायरी सेन जैसे सुपरस्टार्स की कमी खल रही हैं। WWE चाहे तो यहां पर स्टैफनी मैकमैहन की वापसी करा सकती है और विमेंस डिवीजन में सुपरस्टार्स की खल रही कमी को कम कर सकती है।
Edited by Mayank Mehta