Reasons Why The Rock Should Challenge Cody Rhodes: WWE Royal Rumble 2025 जबरदस्त होने वाला है। कंपनी ने अभी से कमर कस ली है। लगातार अफवाहें और अटकलें शो को लेकर सामने आ रही हैं। इवेंट में होने वाले रॉयल रंबल मैच पर सभी की नज़रें होंगी। मेंस रंबल मैच का विजेता कौन होगा ये सबसे बड़ा सवाल है। WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) जीत के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। उनका कोडी रोड्स के साथ भी मुकाबला होना है। इसका इंतजार भी फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। खैर इस आर्टिकल में हम उन तीन कारणों की बात करेंगे कि क्यों द ग्रेट वन को Royal Rumble 2025 मैच जीतकर रोड्स को WrestleMania 41 के लिए चैलेंज करना चाहिए।
#3 WWE Royal Rumble 2025 मैच जीतकर ही कोडी रोड्स को चुनौती दे सकते हैं द रॉक
कोडी रोड्स की राइवलरी इस समय केविन ओवेंस के साथ चल रही है। Saturday Night's Main Event में कोडी ने केविन को हराकर टाइटल रिटेन किया था। हालांकि, शो के बाद केविन ने उनके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया था। कोडी इंजरी के कारण अभी घर पर आराम कर रहे हैं।
कोडी और केविन की राइवलरी लंबी जाने वाली है। इसमें द रॉक के शामिल होने का कोई मतलब नहीं बनता है। इस लिहाज से देखा जाए तो रॉयल रंबल मैच ही बचता है जिसे जीतने के बाद कोडी को रॉक WrestleMania 41 में टाइटल मैच के लिए चुनौती पेश कर सकते हैं। मौजूदा स्थिति को देखते हुए ये उनके लिए बहुत अच्छा जरिया है।
#2 WWE दिग्गज द रॉक ने WrestleMania XL के बाद कही थी बड़ी बात
इस साल WrestleMania XL के बाद Raw के पहले एपिसोड में द रॉक ने कहा था कि वो बहुत जल्द कोडी रोड्स और उनके टाइटल के लिए वापसी करेंगे। फैंस तब से इनके बीच चैंपियनशिप मैच की आस लगाकर बैठे हैं।
अगले साल का रॉयल रंबल मैच जीतकर द रॉक ये मुकाम अच्छे से हासिल कर सकते हैं। वो विजेता बनते हैं तो फिर उन्हें कोडी के खिलाफ टाइटल मैच मिल जाएगा। फैंस की इच्छा भी वहां से आराम से पूरी हो सकती है।
#1 रोड टू WrestleMania 41 को रोमांचक बनाने के लिए द रॉक ने WWE Royal Rumble 2025 मैच जीतना चाहिए
इस साल रोड टू WrestleMania XL के दौरान द रॉक ने जबरदस्त काम किया था। हालांकि, स्टोरी में कोडी रोड्स, रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस भी शामिल थे। अगर अगले साल का रंबल मैच जीतकर कोडी को रॉक चुनौती पेश करते हैं तो फिर मजा आ जाएगा।
सबसे बड़ी बात है कि रोड टू WrestleMania 41 बहुत ही रोमांचक हो जाएगा। कोडी और रॉक के बीच वन-ऑन-वन सैगमेंट होंगे, जिनमें बहुत कुछ देखने को मिल सकता है। दोनों स्टार्स कंपनी को अच्छा फायदा दिला सकते हैं।