Reasons Why The Rock Should Move Away Bloodline Story: अक्टूबर, 2024 में हुए WWE Bad Blood प्रीमियम लाइव इवेंट में द रॉक (The Rock) ने धमाकेदार वापसी की थी। उन्होंने स्टेज एरिया पर आकर रोमन रेंस, कोडी रोड्स और जिमी उसो को कुछ इशारे किए और फिर चले गए। मजेदार बात ये है कि तब से वो रिंग में नज़र नहीं आए हैं। मौजूदा समय में उनकी वापसी की अफवाहें और अटकलें चल रही हैं। कई लोगों का मानना है कि वो वापस आकर ब्लडलाइन स्टोरीलाइन में शामिल होंगे लेकिन ऐसा नहीं भी हो सकता है। कंपनी द्वारा कुछ और प्लान बनाया जा सकता है। इस आर्टिकल में हम उन 3 कारणों की बात करेंगे कि क्यों द ग्रेट वन को WWE में वापसी के बाद ब्लडलाइन स्टोरीलाइन से हटकर काम करना चाहिए।
#3 ब्लडलाइन स्टोरीलाइन को अभी WWE दिग्गज द रॉक की जरूरत नहीं है
ब्लडलाइन की स्टोरी मौजूदा समय में जबरदस्त चल रही है। आए दिन कोई ना कोई नया मोड़ देखने को मिल रहा है। Survivor Series में हुए ब्लडलाइन WarGames मैच में रोमन रेंस की टीम ने सोलो सिकोआ की टीम को हराया था। इसके बाद सभी सोचने लग गए थे कि अब कहानी में आगे क्या होगा।
कंपनी ने 6 जनवरी, 2025 को होने वाले Raw के Netflix डेब्यू पर रोमन और सिकोआ के मैच का ऐलान कर दिया। देखा जाए तो इतनी तगड़ी चीजों के बीच अभी रॉक की स्टोरी में शामिल होने की ज्यादा जरूरत नहीं हैं। अगर उन्हें जबरदस्ती शामिल किया गया तो फिर अन्य योजनाओं में बदलाव किया जाएगा। इससे कहीं ना कहीं कंपनी को नुकसान हो सकता है।
#2 WWE दिग्गज द रॉक को पहले कोडी रोड्स के बारे में सोचना चाहिए
सभी के दिमाग में एक ही सवाल है कि कोडी रोड्स और द रॉक के बीच सिंगल्स मुकाबला कब होगा। इसकी नींव रखे हुए बहुत लंबा समय हो गया है। WrestleMania XL के बाद Raw के पहले एपिसोड में रॉक ने खुद कहा था कि वो कोडी के लिए वापसी करेंगे।
समय अब बहुत ज्यादा हो गया है और इस लिहाज से द रॉक को पहले कोडी के खिलाफ राइवलरी के बारे में सोचना चाहिए। ऐसा ना हो कि बाद में फैंस का उत्साह ही दोनों के बीच मैच के लिए खत्म हो जाए। इससे फिर कंपनी को बड़ा झटका लग सकता है।
#1 WWE दिग्गज द रॉक कंपनी को फायदा पहुंचा सकते हैं
देखा जाए तो ज्यादातर फैंस का इस समय ब्लडलाइन स्टोरीलाइन पर ही ज्यादा फोकस है। अन्य कहानियों को ज्यादा तवज्जो नहीं मिल रही है। द रॉक वापसी के बाद इसमें बड़ा रोल निभा सकते हैं। अगर वो किसी अन्य स्टोरी में शामिल होते हैं तो फिर WWE यूनिवर्स का फोकस वहां पर भी जाएगा।
आप सभी जानते हैं कि द रॉक बहुत बड़े सुपरस्टार हैं। वो किसी यंग सुपरस्टार के साथ काम कर उसे टॉप पर पहुंचा सकते हैं। रॉक किसी दूसरी स्टोरी में रहेंगे तो इससे कहीं ना कहीं सबसे ज्यादा फायदा WWE को ही होगा।