3 कारण क्यों WWE WrestleMania 41 के बिल्डअप को खास बनाने में Triple H बुरी तरह से फेल हुए हैं

WWE
ट्रिपल एच की बुकिंग सवालों के घेरे में है (Photo: WWE.com)

Reasons Why Triple H Failed Road To WrestleMania 41: WWE में इस समय WrestleMania 41 का बिल्डअप चल रहा है। पिछले कुछ हफ्तों में कई चीजें देखने को मिली हैं। Elimination Chamber में जॉन सीना (John Cena) ने हील टर्न लेकर माहौल बना दिया था। इसके बाद कुछ हफ्ते लगातार नए चैंपियन मिले। ट्रिपल एच (Triple H) और उनकी टीम की लोग तारीफ कर रहे हैं लेकिन खामिया अभी भी हैं। इनकी वजह से शायद चीजें धीमी पड़ रही हैं। इस आर्टिकल में हम उन तीन कारणों की बात करेंगे कि क्यों WrestleMania 41 के बिल्डअप को खास बनाने में द गेम बुरी तरह से फेल हुए हैं।

Ad

#3 ट्रिपल एच के पास WWE WrestleMania 41 में एलेक्सा ब्लिस-Wyatt Sick6 के लिए कोई प्लान नहीं है

Ad

पिछले साल Wyatt Sick6 ने जब डेब्यू किया तो सभी को अच्छा लगा। फैंस ने सोचा था कि इस फैक्शन की लगातार तबाही देखने को मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पिछले कुछ वक्त से तो ये ग्रुप एकदम गायब ही हो गया है। Wyatt Sick6 के एक्शन में नहीं होने से एलेक्सा ब्लिस भी प्रभावित हो रही हैं, जिन्हें फरवरी में हुए विमेंस रॉयल रंबल मैच में वापसी की थी।

एलेक्सा ने जब बड़े मुकाबले में वापसी की तो सभी को लगा कि वो रोड टू WrestleMania 41 के दौरान चर्चा में रहेंगी लेकिन ये नहीं हो पाया। ब्लिस के Wyatt Sick6 ज्वाइन करने का कार्य अधर में लटका पड़ा है। ऐसा लगता है कि ब्लिस के लिए क्रिएटिव टीम के पास कोई ठोस प्लान नहीं है।

#2 ट्रिपल एच का WWE टीवी पर लगातार द रॉक को ना बनाए रखना

youtube-cover
Ad

Elimination Chamber में जॉन सीना ने हील टर्न लेकर बवाल मचा दिया था। इस पूरे कांड के पीछे द रॉक का हाथ था। उन्होंने ये कारनामा कर पूरी दुनिया को चौंका दिया। सीना ने कोडी रोड्स की हालत खराब कर दी थी। अब अगर सीना के विलेन कैरेक्टर को तगड़ा बनाना है तो रॉक की जरूरत पड़ेगी लेकिन वो गायब हैं।

द रॉक की वापसी तो छोड़िए उनका नाम Elimination Chamber के बाद नहीं लिया गया है। पिछले हफ्ते Raw में कोडी रोड्स और जॉन सीना ने भी उन्हें लेकर कोई टिप्पणी नहीं की। रॉक अगर नहीं आए तो फिर सीना का हील टर्न फिसड्डी साबित हो सकता है।

#1 ट्रिपल एच द्वारा WWE में मिड-कार्ड को लेकर कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं

Ad

WrestleMania अब दो दिन का होता है। इस वजह से ज्यादा मैच होते हैं और तगड़ा एक्शन देखने को मिलता है। ट्रिपल एच द्वारा मिड-कार्ड की बुकिंग हमेशा सवालों के घेरे में रही है। टाइटल भी कम डिफेंड किए जाते हैं। WrestleMania 41 को लेकर तो अभी तक किसी का कुछ पता ही नहीं है।

WrestleMania में मेन रोस्टर के सभी टाइटल डिफेंड किए जाने चाहिए। हालांकि, ऐसा मुमकिन नहीं लग रहा है। किसी का कोई बिल्डअप ही नहीं दिख रहा है। इस वजह से आगे जाकर फैंस भी नाराज हो सकते हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications