3 कारण क्यों Triple H को Cody Rhodes से अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप लेकर किसी और को जिम्मेदारी देनी चाहिए

WWE
क्या WWE दिग्गज ट्रिपल एच उठाएंगे बड़ा कदम? (Photo: WWE.com)

Reasons Why Triple H Should Take Title From Cody Rhodes: WWE WrestleMania XL में इस साल कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने रोमन रेंस को हराकर अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप जीती। कोडी को चैंपियन बनाने में जॉन सीना, सैथ रॉलिंस और द अंडरटेकर जैसे बड़े स्टार्स का हाथ रहा। साल 2024 अब खत्म होने वाला है। ऐसे में कोडी के चैंपियनशिप रन को लेकर बात करना भी जरूरी है। कई फैंस अब रोड्स के टाइटल रन पर सवाल खड़े करने लग गए हैं। इसका एक कारण उनकी नाकामी हो सकती है। चैंपियन के रूप में शायद वो उतना खास नहीं कर पा रहे हैं। इस आर्टिकल में हम उन तीन कारणों पर नज़र डालेंगे कि क्यों ट्रिपल एच को रोड्स से अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप छीनकर किसी और को जिम्मेदारी देनी चाहिए।

#3 कोडी रोड्स का अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप रन कुछ खास नहीं रहा है

कोडी रोड्स जब चैंपियन बने थे तब फैंस ने उनसे खूब उम्मीदें लगाई थीं। हालांकि, वो इस चीज पर ज्यादा खरे नहीं उतर पाए हैं। उनका टाइटल रन अभी तक उतना अच्छा नहीं रहा है जितना सभी ने सोचा था। रोड्स की किसी भी स्टोरीलाइन में WWE यूनिवर्स ने ज्यादा उत्सुकता नहीं दिखाई है।

चैंपियन के रूप में अपना दबदबा भी कायम रोड्स नहीं कर पाए हैं। उधर गुंथर ने बहुत कम समय में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के रूप में खूब वाहवाही लूटी है। रोड्स का कैरेक्टर वर्क भले ही अच्छा रहा हो लेकिन शासनकाल कमजोर दिखा है। इस वजह से ट्रिपल एच को अब उनसे चैंपियनशिप ले लेनी चाहिए।

#2 WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स की स्टोरीलाइन में ज्यादा मेहनत देखने को नहीं मिली है

एक बात गौर करने वाली है कि WrestleMania XL के बाद कोडी रोड्स की जितनी भी स्टोरीलाइन रही है उनमें दूसरे स्टार्स ने ज्यादा मेहनत की है। कहानी को उठाने और आगे बढ़ाने में रोड्स का हाथ एकदम तंग रहा है।

नई ब्लडलाइन के खिलाफ जब उनकी फ्यूड थी तो रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस ने उनसे ज्यादा अच्छा काम किया। अभी केविन के साथ उनकी राइवलरी चल रही है। इसमें भी ओवेंस का ही रोल तगड़ा नज़र आ रहा है। सवाल ये खड़ा होता है कि ऐसा कब तक चलता रहेगा। ट्रिपल एच को इस लिहाज से भी सोचने की जरूरत है।

#1 कोडी रोड्स WWE चैंपियन के रूप में छाप नहीं छोड़ पाए हैं

रोमन रेंस ने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन के रूप में जो काम किया वो ऐतिहासिक रहा। रेंस के इस कारनामे को आगे बढ़ाने में कोडी फेल नज़र आ रहे हैं। वो चैंपियन के रूप में अभी तक थोड़ा भी अपना प्रभुत्व नहीं जमा पाए हैं।

कंपनी के पास मौजूदा समय में कुछ ऐसे रेसलर्स हैं जो टाइटल जीतना डिजर्व करते हैं। ये स्टार्स कोडी से ज्यादा अच्छा काम कर चैंपियनशिप की साख बढ़ा सकते हैं। कभी-कभार ऐसा लगता है कि WWE द्वारा कोडी के टाइटल रन को खींचा जा रहा है।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications