3 कारण क्यों WWE फैंस को 2025 के Royal Rumble मैचों को किसी भी हालत में मिस नहीं करना चाहिए

WWE
Royal Rumble 2025 में होंगे तगड़े मुकाबले (Photo: WWE.com)

Reasons Why Fans Must Watch Royal Rumble Matches: WWE Royal Rumble 2025 का प्रसारण 1 फरवरी को होने वाला है। शो में तगड़े मुकाबले होंगे। मेंस और विमेंस रॉयल रंबल मैच को लेकर फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। बड़े स्टार्स मुकाबले में हिस्सा लेने वाले हैं। इसके अलावा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप और WWE टैग टीम चैंपियनशिप भी डिफेंड की जाएगी। खैर इस आर्टिकल में हम उन तीन कारणों पर नज़र डालेंगे कि क्यों WWE फैंस को इस बार होने वाले Royal Rumble मैचों को किसी भी हालत में मिस नहीं करना चाहिए।

Ad

#3 WWE फैंस को रोमन रेंस का जलवा देखने को मिलेगा

Ad

मेंस रॉयल रंबल मैच में रोमन रेंस भी एक्शन में नज़र आएंगे। कुछ हफ्ते पहले पॉल हेमन ने उनकी एंट्री का ऐलान किया था। साल 2020 के बाद पहली बार रोमन इस बड़े मुकाबले का हिस्सा बनेंगे। उन्होंने कह दिया है कि वो रंबल मैच जीतकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए जाएंगे।

रोमन का एक्शन देखने के लिए सभी तैयार हैं। ये बहुत बड़ा कारण है कि WWE फैंस को रंबल मैच जरूर देखना चाहिए। अंतिम बार Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड में रोमन नज़र आए थे, जहां पर उन्होंने सोलो सिकोआ को ट्राइबल कॉम्बैट मैच में हराया था।

#2 WWE फैंस को मेंस और विमेंस Royal Rumble मैच में मिल सकते हैं सरप्राइज

youtube-cover
Ad

मेंस और विमेंस रॉयल रंबल मैच में हिस्सा लेने वाले कुछ स्टार्स का नाम सामने आ गया है। हर साल की तरह इस बार भी तगड़े सरप्राइज की उम्मीद है। मौजूदा समय में कई बड़े नामों की वापसी की चर्चा चल रही है। इनकी वापसी देखने को मिल सकती है।

रैंडी ऑर्टन, शार्लेट फ्लेयर, बैकी लिंच और द रॉक जैसे दिग्गज रंबल मैच में आकर बहुत बड़ा तोहफा दे सकते हैं। फ्लेयर की वापसी तो तय है क्योंकि WWE ने इसकी जानकारी प्रदान कर दी है। इस वजह से भी फैंस को मुकाबले को बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए।

#1 WWE दिग्गज जॉन सीना के रिटायरमेंट टूर का पहला मुकाबला

Ad

Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड में जॉन सीना ने एंट्री कर अपने रिटायरमेंट टूर की शुरुआत की थी। उन्होंने रॉयल रंबल मैच में अपनी एंट्री और इसे जीतने का दावा किया था। सीना के रिटायरमेंट टूर का ये पहला मैच होगा तो फिर फैंस ने इस वजह से भी रंबल मैच को मिस नहीं करना चाहिए।

सीना ने पिछले साल Money in the Bank में आकर कहा था कि 2025 उनका WWE में अंतिम रहेगा। वैसे रंबल मैच में जीत के प्रबल दावेदार वो इस बार माने जा रहे हैं। ऐसा हुआ तो फिर मजा आएगा। WWE ने जरूर उनके लिए बढ़िया प्लान बनाया होगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications