3 कारणों से WWE में अभी तक Roman Reigns और Jacob Fatu का आमना-सामना नहीं हुआ है

WWE में धमाल मचा देगा रोमन रेंस और जेकब फाटू का मुकाबला (Photos: WWE.com)
WWE में धमाल मचा देगा रोमन रेंस और जेकब फाटू का मुकाबला (Photos: WWE.com)

Roman Reigns and Jacob Fatu faceoff delayed: WWE समरस्लैम (SummerSlam 2024) के मेन इवेंट में सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) और अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स के बीच में धमाकेदार एक्शन देखने को मिला। इस मैच में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने वापसी की, तो वहीं दूसरी तरफ जेकब फाटू ने कोडी रोड्स पर कहर बरपाया।

एक बड़ा सवाल यह है कि इस मैच में इन दोनों के आमने-सामने आने का बढ़िया मौका होने के बावजूद अबतक जेकब और रोमन आमने सामने क्यों नहीं आए हैं। इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन कारण बताने वाले हैं जिसके आधार पर रोमन रेंस और जेकब फाटू का सामना WWE में अबतक देखने को नहीं मिल सका है।

#3 WWE रोमन रेंस और जेकब फाटू के आमने-सामने आने के पल को सही से बिल्ड करना चाहती है

youtube-cover

WWE में अगर द ब्लडलाइन के किसी भी सैगमेंट और अबतक की स्टोरी को देखेंगे तो यह बात क्लियर हो जाएगी कि कंपनी इनकी स्टोरी को धीमे-धीमे बढ़ा रही है। इस स्टोरी में हर ट्विस्ट, फेस ऑफ और मैच किसी ना किसी रूप में स्टोरीलाइन को फायदा पहुंचाने के लिए है।

ऐसे में WWE रोमन रेंस और जेकब फाटू का आमना-सामना जल्दी-जल्दी में करवाकर पूरी स्टोरी और बाकी के किरदारों को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहेगी। जेकब ने डेब्यू करते हुए कोडी रोड्स, केविन ओवेंस और रैंडी ऑर्टन को चित किया था। ऐसे में रोमन के सामने आना एक बड़ी चीज होनी चाहिए और यही वजह हो सकती है जिसके चलते यह SummerSlam 2024 में आमने सामने नहीं आए।

#2 WWE सुपरस्टार जेकब फाटू वाकई में चोटिल हैं

जेकब फाटू ने SummerSlam 2024 के मेन इवेंट में सोलो सिकोआ और अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स के बीच हो रहे ब्लडलाइन रूल्स मैच में नजर आकर चैंपियन की हालत खराब कर दी थी। इसके दौरान एक ऐसा पल आया था जहां जेकब ने रोड्स को अनाउंस डेस्क पर लिटा रखा था और उन्होंने स्प्लैश हिट करने का प्रयास किया था।

इस दौरान वह शायद चोटिल हो गए थे। इसकी कन्फर्मेशन किसी ने नहीं की है और हो सकता है कि जेकब वाकई में चोटिल हो गए हैं। कंपनी शायद इस चीज़ को छुपाने की कोशिश कर रही है ताकि लोगों को सच ना पता चल पाए और लोगों के बीच में इन दोनों के बीच फेसऑफ देखने की उम्मीद जगी रहे।

#1 जेकब फाटू WWE दिग्गज रोमन रेंस द्वारा सोलो सिकोआ के ग्रुप में भेजे गए एजेंट हैं

रोमन रेंस को अपने पूरे WWE करियर में धोखे कई बार मिले हैं। इसमें 2014 में सैथ रॉलिंस द्वारा धोखा दिए जाने के चलते द शील्ड का टूटना, सैमी ज़ेन द्वारा Royal Rumble 2023 में उनकी जगह केविन ओवेंस को चुनते हुए उन्हें धोखा देना बेहद खास पल है।

ऐसे में हो सकता है कि रोमन ने समझदारी से काम लेते हुए जेकब फाटू को अपना एजेंट बनाकर सोलो सिकोआ के ग्रुप में भेजा हो जो कि तबतक पूर्व नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन का विश्वास जीतने का प्रयास करता है जबतक असली ट्राइबल चीफ अपना ग्रुप तैयार नहीं कर लेते हैं। यह संभव है कि इसके चलते दोनों का अबतक आमना सामना नहीं हुआ है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now