Reasons WWE Not Booked Roman Reigns For Singles Match: WWE Crown Jewel 2024 के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। 2 नवंबर को सऊदी अरब में फैंस को धमाकेदार इवेंट देखने को मिलेगा। ज्यादातर लोगों ने सोचा था कि इस शो में रोमन रेंस (Roman Reigns) का सिंगल्स मैच होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कंपनी ने उन्हें टैग टीम मैच के लिए बुक किया है। रेंस और द उसोज़ का सामना सोलो सिकोआ की ब्लडलाइन से होगा। Raw के लेटेस्ट एपिसोड में इस सिक्स-मैन टैग टीम मुकाबले का ऐलान किया गया। खैर इस आर्टिकल में हम उन तीन कारणों के बारे में बात करेंगे कि क्यों WWE ने रोमन को Crown Jewel में सिंगल्स मैच के लिए बुक नहीं किया।
#3 WWE Survivor Series 2024 में होने वाले संभावित वॉरगेम्स मैच की स्टोरी को देखते हुए
अगले महीने WWE Survivor Series प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन होगा। ब्लडलाइन की स्टोरी को इस इवेंट के लिहाज से ही आगे बढ़ाया जा रहा है। जे उसो और जिमी उसो का रीयूनियन हो गया है। बहुत जल्द रोमन रेंस और जे के बीच का मनमुटाव भी खत्म हो जाएगा।
अब लगभग ये पक्का है कि Survivor Series में नई ब्लडलाइन और ऑरिजिनल ब्लडलाइन के बीच वॉरगेम्स मैच होगा। इसके बिल्डअप की शुरूआत के लिए सबसे अच्छी जगह Crown Jewel है। अगर वहां पर रोमन का सिंगल्स मैच होता तो फिर ये चीज शायद संभव नहीं हो पाती। अब सिक्स-मैन टैग टीम होगा तो फिर वहां से कहानी में नया मोड़ आ सकता है।
#2 WWE ने रोमन रेंस के सिंगल्स मैच अगले साल के लिए बचाकर रखे हैं
WWE के लिए ये साल अभी तक शानदार रहा है। फैंस को बहुत बड़े सरप्राइज देखने को मिले हैं। कंपनी का लक्ष्य अब अगले साल को धमाकेदार बनाने का होगा। रोमन रेंस के कुछ सिंगल्स मैच होने हैं। सोलो सिकोआ और जेकब फाटू के साथ WWE यूनिवर्स उनका मुकाबला देखना चाहता है।
WWE ने शायद रोमन रेंस के सिंगल्स मैच अगले साल के लिए बचाकर रखे हैं। मौजूदा समय में ब्लडलाइन की स्टोरी इतनी मजेदार चल रही है कि Crown Jewel में उनके सिंगल्स मैच की जरूरत नहीं है। कंपनी भी इस चीज को अच्छे से समझती है। इस वजह से ही रोमन को सऊदी अरब में वन-ऑन-वन मैच के लिए बुक नहीं किया गया है।
#1 WWE Crown Jewel में रोमन रेंस के सिंगल्स मैच से अन्य स्टार्स को होता नुकसान
आप सभी को पता है कि जे उसो अब बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं। फैंस का समर्थन उनके लिए जबरदस्त रहता है। जिमी उसो भी अपना बड़ा नाम बना चुके हैं। हाल ही में दोनों का रीयूनियन हुआ है। दोनों को शानदार मोमेंटम मिल चुका है।
Crown Jewel में अगर रोमन रेंस का सिंगल्स मैच होता तो फिर कहीं ना कहीं जे और जिमी का हाइप खत्म हो जाता। रोमन की वजह से दोनोंं स्टार्स को बड़ा नुकसान पहुंचता। कंपनी ने शायद इस वजह से ही रोमन को सिक्स-मैन टैग टीम मैच में बुक किया, ताकि द उसोज़ का जलवा भी बरकरार रहे।