Reasons Why WWE Should Include Jacob Fatu Title Match: WWE WrestleMania 41 का आयोजन 19 और 20 अप्रैल को होने वाला है। कुछ मैचों का ऐलान कर दिया गया है। आने वाले हफ्तों में अन्य मुकाबलों की घोषणा भी की जाएगी। जेकब फाटू (Jacob Fatu) के मैच पर सभी की नज़रें टिकी हैं। वो जरूर मेगा इवेंट का हिस्सा बनेंगे। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सोलो सिकोआ के साथ उनकी टक्कर हो सकती है। ट्रिपल एच ने जरूर फाटू के लिए अच्छा प्लान बनाया होगा। खैर इस आर्टिकल में हम उन तीन कारणों की बात करेंगे कि क्यों WWE ने WrestleMania 41 में फाटू को चैंपियनशिप मैच में शामिल करना चाहिए।
#3 WWE सुपरस्टार जेकब फाटू यूएस टाइटल स्टोरीलाइन में शामिल हैं
WWE SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में ब्रॉन स्ट्रोमैन और जेकब फाटू के बीच मैच हुआ था। DQ के जरिए स्ट्रोमैन को जीत मिल गई क्योंकि टामा टोंगा और सोलो सिकोआ ने दखलअंदाजी कर दी थी। स्ट्रोमैन अब इस हफ्ते एलए नाइट को यूएस चैंपियनशिप के लिए चुनौती पेश करेंगे।
फाटू ने अपनी हार पर बैकस्टेज सोलो पर गुस्सा निकाला। वो आगामी यूएस टाइटल मैच में दखल देकर बवाल मचा सकते हैं। इस चीज की पूरी संभावनाएं हैं। फाटू इस समय यूएस टाइटल की स्टोरीलाइन में शामिल हैं और इस लिहाज से भी WrestleMania 41 में WWE द्वारा उन्हें चैंपियनशिप मैच का हिस्सा बनाना चाहिए।
#2 WWE में ब्लडलाइन की स्टोरी में सभी का उत्साह कम हो गया है
ब्लडलाइन की स्टोरी में अब कोई दम नज़र नहीं आ रहा है। सोलो सिकोआ और जेकब फाटू के बीच ही अनबन देखने को मिल रही है। इन दोनों को लेकर भी फैंस के बीच कोई उत्साह नहीं दिख रहा है। कंपनी द्वारा WrestleMania 41 में सोलो और फाटू के बीच मैच के संकेत भी दिए गए हैं।
सोलो सिकोआ के साथ WrestleMania 41 में जेकब फाटू का मैच होता है तो फिर ज्यादा हाइप नहीं मिल पाएगा। कंपनी को बाद में अच्छे बिल्डअप के साथ इनका मैच कराना चाहिए। इस कारण से भी आगामी मेगा इवेंट में फाटू को चैंपियनशिप मैच में शामिल करना चाहिए।
#1 WWE WrestleMania में पहली बार हिस्सा लेंगे जेकब फाटू
पिछले साल जून में जेकब फाटू ने WWE रिंग में डेब्यू किया था। तब से अच्छा काम उन्होंने किया है। WrestleMania में पहली बार इस साल उनके हिस्सा लेने की उम्मीद है। फाटू अगर मेगा इवेंट में चैंपियन बनते हैं तो फिर ये कदम बहुत ही बढ़िया रहेगा।
मेनिया में चैंपियन बनना हर किसी का सपना होता है। फाटू को ये मौका दिया जाना चाहिए। वहां से उनके कैरेक्टर को और भी ज्यादा मजबूती मिलेगी। उन्होंने अभी तक जो मेहनत की है उसका फल उन्हें जरूर देना चाहिए। ये एक कारण है जिसकी वजह से जेकब को चैंपियनशिप मैच में शामिल करना चाहिए।