Braun Strowman Wins Against Jacob Fatu: WWE SmackDown का एपिसोड इस हफ्ते शानदार रहा। बड़े मुकाबले फैंस को देखने को मिले। जेकब फाटू (Jacob Fatu) और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच भी मुकाबला हुआ, जिसका इंतजार सभी बेसब्री से कर रहे थे। मुकाबले में बवाल होने पक्का था। दोनों स्टार्स ने तगड़ा प्रदर्शन किया। अंत में सोलो सिकोआ और टामा टोंगा ने दखलअंदाजी कर दी। इसका खामियाजा फाटू को झेलना पड़ा। DQ के जरिए स्ट्रोमैन को रेफरी ने विजेता घोषित कर दिया।
जेकब फाटू और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच इस साल जनवरी में हुए Saturday Night's Main Event में भी मैच हुआ था। वहां पर फाटू ने स्ट्रोमैन का बुरा हाल कर दिया था। बहुत ही खतरनाक अंदाज जेकब ने अपना दिखाया था। WWE SmackDown में हुए मुकाबले में भी दोनों स्टार्स ने जीत के लिए सारी हदें पार कीं। पंच, शोल्डर टैकल, क्लोथ्सलाइन, कॉर्नर स्प्लैश और समोअन ड्रॉप जैसे तगड़े मूव्स देखने को मिले।
मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने जेकब फाटू को बुलेट ट्रेन अटैक लगाकर उन्हें अनाउंसर्स टेबल पर बुरी तरह पटक दिया। उन्होंने फिर रिंग में फाटू को स्पाइनबस्टर भी लगाया। यहां से लग रहा था कि स्ट्रोमैन आराम से जीत हासिल कर लेंगे लेकिन टामा टोंगा ने मामला बिगाड़ दिया। उन्होंने ब्रॉन पर हमला किया। सोलो सिकोआ ने भी आकर स्ट्रोमैन को समोअन स्पाइक लगा दिया। रेफरी ने मुकाबले का अंत कर दिया और DQ से ब्रॉन की जीत हो गई।
मैच के बाद भी बवाल जारी रहा। टोंगा और सिकोआ ने स्ट्रोमैन पर अटैक किया। इस बात से फाटू खुश नहीं दिखाई दिए। ब्लडलाइन का दबदबा देखने को मिला। एलए नाइट ने आकर स्ट्रोमैन का साथ दिया और ब्लडलान को रिंग से बाहर किया। बैकस्टेज फाटू अपनी हार से बौखलाए हुए नज़र आए। उन्होंने सोलो सिकोआ पर अपना गुस्सा निकाला। फाटू ने कहा कि सिकोआ को मैच में दखल नहीं देना चाहिए था। साथ ही साथ जेकब ने सोलो को नसीहत भी दी।
WWE रिंग में आगे जाकर जेकब फाटू और सोलो सिकोआ के बीच बवाल हो सकता है
ब्रॉन स्ट्रोमैन और जेकब फाटू के बीच हुए मुकाबले में बड़ी शर्त भी थी। इस मुकाबले को जो जीतेगा वो यूएस चैंपियनशिप के लिए एलए नाइट को चुनौती देगा। अब ये मौका ब्रॉन स्ट्रोमैन को मिल गया है। उनका अगले हफ्ते WWE के ब्लू ब्रांड में नाइट के साथ मैच होगा। फाटू टाइटल मैच में जगह बनाने से चूक गए। इस वजह से ही उन्होंने सोलो सिकोआ के ऊपर गुस्सा निकाला। अब सिकोआ और फाटू के बीच फिर से बवाल होना शुरू हो गया है।