3 कारण क्यों WWE को WrestleMania 41 में Roman Reigns vs Cody Rhodes vs The Rock मैच बुक नहीं करना चाहिए

WWE
WWE Bad Blood में द रॉक ने वापसी कर मचाया बवाल (Photo: WWE.com)

Reason Why WWE Should Not Book Triple Threat Match: WWE WrestleMania 41 के आयोजन में अभी लंबा समय है लेकिन सुगबुगाहट अभी से शुरू हो गई है। फैंस अंदाजा लगाने लग गए हैं कि कंपनी के सबसे बड़े इवेंट में कौन-कौन से मुकाबले हो सकते हैं। अगले साल का मेनिया हिट होने की उम्मीद जताई जा रही है। WWE ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। बड़े सुपरस्टार्स के ऊपर सभी की नज़रें टिकी होंगी। इस आर्टिकल में हम उन तीन कारणों की बात करेंगे कि क्यों WWE को WrestleMania 41 में रोमन रेंस vs कोडी रोड्स vs द रॉक ट्रिपल थ्रेट मैच बुक नहीं करना चाहिए।

Ad

#3 WWE WrestleMania 41 में फैंस की उम्मीदों को लग सकता है झटका

Ad

WWE Bad Blood में द रॉक ने वापसी कर ली है। उनके मन में क्या चल रहा है किसी को नहीं पता। वो आगे जाकर रोमन रेंस के ऊपर टर्न ले सकते हैं या फिर कोडी रोड्स को चुनौती दे सकते हैं। फैंस ने WrestleMania 41 में दो में से किसी एक वन-ऑन-वन मुकाबले की उम्मीद लगाकर बैठे हैं।

WWE यूनिवर्स द रॉक vs कोड्स और रोमन रेंस vs द रॉक का मुकाबला देखना चाहता है। अगर WrestleMania 41 में कंपनी ने ट्रिपल थ्रेट मैच बुक कर दिया तो फिर फैंस की उम्मीदों पर पानी फिर जाएगा। आप सभी को पता है कि फैंस को झटका देना मतलब अपने पांव पर कुल्हाड़ी मारना है।

#2 WWE WrestleMania 41 तक कोडी रोड्स को ब्लडलाइन के साथ राइवलरी में खींचना बेवकूफी होगी

Ad

WWE में पिछले कुछ सालों में ब्लडलाइन का जलवा चल रहा है। पहले इसे रोमन रेंस ने लीड किया और अब सोलो सिकोआ ने कमान संभाली है। पिछले एक साल में कोडी रोड्स की ज्यादातर राइवलरी ब्लडलाइन से ही रही है। फैंस कहीं ना कहीं अब इस फ्यूड से बोर होने लग गए हैं।

कोडी रोड्स को अब एक नई स्टोरीलाइन की दरकार है। WrestleMania 41 तक कोडी और ब्लडलाइन की राइवलरी चलाना कहीं ना कहीं गलत बात होगी। फैंस का उत्साह बहुत कम हो जाएगा। इस लिहाज से भी कंपनी को रोमन रेंस, कोडी रोड्स और द रॉक के बीच ट्रिपल थ्रेट मुकाबला बुक नहीं करना चाहिए।

#1 क्या WWE WrestleMania 41 में द रॉक लड़ेंगे अपना अंतिम मैच?

Ad

द रॉक इस समय 52 साल के हैं। जॉन सीना की तर्ज पर वो भी ऐलान कर सकते हैं कि अगले साल का WrestleMania उनका अंतिम होगा। ऐसे में अगर WWE द्वारा ट्रिपल थ्रेट मैच का ऐलान किया जाता है तो फिर रॉक और रोमन रेंस का ड्रीम मैच शायद ही कभी देखने को मिलेगा।

कंपनी को इस चीज का ख्याल रखना चाहिए कि फैंस कई सालों से रोमन और रॉक के बीच मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं। अगर ये मुकाबला नहीं हुआ तो फिर WWE यूनिवर्स का गुस्सा फूट सकता है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications