3 कारण जिसके चलते WWE शेमस बनाम जॉन मॉरिसन मुकाबला बुक कर सकता है

शेमस और जॉन मॉरिसन
शेमस और जॉन मॉरिसन

पिछले हफ्ते की स्मैकडाउन में दो बड़े सुपरस्टार्स की वापसी हई शेमस और जॉन मॉरिसन। शेमस अपनी चोट के कारण लंबे समय से इन-रिंग रेसलिंग से बाहर थे और दूसरी ओर मॉरिसन बहुत सालों बाद दोबारा कंपनी के साथ जुड़े हैं।

मॉरिसन रिंग में बहुत बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं जिसके कारण उनके फैंस की संख्या बहुत अधिक है। WWE में पहले भी शेमस और जॉन मॉरिसन के बीच मुकाबला हुआ था जिसे फैंस ने बहुत पसंद किया था। पिछले हफ्ते में दोनों सुपरस्टार्स ने वापसी की और यह देखने को मिला था कि शेमस ने अपने पिछले विलन के किरदार में वापसी की है।

हालांकि मॉरिसन ने अपनी वापसी के दौरान किसी पर भी हमला नहीं किया उन्हें केवल द मिज़ के लॉकर रूम के बाहर देखा गया था। अब दोनों सुपरस्टार्स की वापसी हो चुकी है तो फैंस इन दोनों के बीच दोबारा दुश्मनी देखना चाहते हैं। इन दोनों के बीच दुश्मनी शुरू करवाने के WWE के पास यह तीन कारण हो सकते हैं-

यह भी पढ़े: 3 सुपरस्टार्स जो पहली बार Royal Rumble मैच जीतकर सभी को चौंका सकते हैं

#3 दोनों सुपरस्टार्स के बीच हुआ आख़िरी मुकाबला काफी पसंद किया गया था

शेमस और जॉन मॉरिसन
शेमस और जॉन मॉरिसन

जॉन मॉरिसन और शेमस के बीच की दुश्मनी साल 2010 में शुरू हुई थी जिसके बाद उन्होंने बहुत से बेहतरीन मुकाबले एक-दूसरे के खिलाफ लड़े थे। लैडर मैच से लेकर किंग ऑफ द रिंग के फाइनल तक जितने भी मुकाबले इन्होंने लड़े वह फैंस द्वारा काफी पसंद किए गए थे।

ये भी पढ़ें: पिछले 2 दशकों में द अंडरटेकर द्वारा की गई 5 शानदार वापसी

इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच दोबारा से मुकाबले के लिए स्टोरीलाइन बनाई जा सकती है। कंपनी को आखिरी बार भी इससे बहुत फायदा हुआ था और WWE फैंस भी दो पुराने दुश्मनों को दोबारा रिंग में लड़ते देखना पसंद करेंगे।

#2 फैंस की इच्छा

जॉन मॉरिसन
जॉन मॉरिसन

शेमस और जॉन मॉरिसन दोनों ने बहुत समय बाद वापसी की है मॉरिसन तो लगभग 9 साल बाद WWE में नज़र आए हैं। बहुत से फैंस इन दोनों के बीच की पुरानी दुश्मनी को दोबारा देखना चाहते हैं।

WWE यूनिवर्स वापसी कर रहे सुपरस्टार्स का बहुत अच्छे से स्वागत करता है और यह बात कंपनी भी जानती है कि फैंस पुराने सुपरस्टार्स को दोबारा देख खुश होते हैं। अब यह देखना होगा कि कंपनी इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मुकाबले के लिए स्टोरीलाइन तैयार करती है या नहीं।

#1 मिड-कार्ड रेसलर्स के बीच मज़बूत स्टोरीलाइन-

शेमस और जॉन मॉरिसन
शेमस और जॉन मॉरिसन

इस समय मॉरिसन और शेमस को वर्ल्ड चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल करना सही नहीं होगा क्योंकि उसके लिए फिलहाल और भी बढ़िया सुपरस्टार्स हैं। इसलिए दोनों सुपरस्टार्स को मिड-कार्ड दुश्मनी में रखना सही होगा। इस हफ्ते की स्मैकडाउन में यह हो सकता है कि मॉरिसन, मिज़ के साथ टीम बनाकर द न्यू डे का मुकाबला करे।

दूसरी ओर शेमस भी पहले टैग टीम डिवीज़न में सिजेरो के साथ टीम बनाकर मुकाबला कर चुके हैं। अब उन्होंने अपनी वापसी एक सिंगल सुपरस्टार्स के तौर पर की है तो फैंस को आगे चलकर एक ज़बरदस्त मिड-कार्ड दुश्मनी देखने को मिल सकती है।

Quick Links