1990 में सर्वाइवर सीरीज़ में डेब्यू करने के बाद से ही द अंडरटेकर हमेशा से ही अपने रिटर्न को लेकर जाने जाते रहें हैं। उनके रिटर्न हमेशा से ही किसी भी रेसलिंग फैन के लिए सबसे यादगार पल में से एक रहा हैं। अपने तीन दशक के करियर के दौरान उन्होंने हमेशा से ही कई यादगार रिटर्न किये हैं। जिसमे उन्होंने अपने किरदार में बड़े बदलाव भी किये हैं। तो आइये जानते है पिछले दो दशक में उनके 5 सबसे यादगार वापसी के बारें में:
#5 रॉयल रंबल 2006 में उनकी रथ पर वापसी
रॉयल रंबल 2006 के मेन इवेंट में कर्ट एंगल का सामना मार्क हेनरी से हुआ था। इस मैच में कर्ट ने जीत हासिल की थी। उनके इस मैच के बाद जब वो अपनी जीत का जश्न मना रहे थे, तभी WWE एरीना में डेडमैन की वापसी हुई थी। अपनी इस वापसी के दौरान वो एक काले रथ पर आए थे।
ये भी पढ़ें: WWE TLC 2019- 4 कारण जो साबित करते हैं रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन मैच को गलत तरह से बुक किया गया
इस दौरान उनके साथ कई मशाल पकड़े हुए साथी भी थी। इसके बाद उन्होंने अपने पावर का प्रयोग कर के रिंग को तोड़ दिया था।
उनके इस एक्ट के बाद फैंस को उम्मीद थी कि ये दोनों ही स्टार्स रेसलमेनिया में एक-दूसरे का सामना कर सकते हैं। लेकिन इन दोनों के मैच ये मैच नो वे आउट में हुआ था। इस मैच में दोनों ही स्टार्स ने एक क्लासिक मैच फैंस के सामने रखा था। इस मैच को फैंस और आलोचकों दोनों ने खासा पसंद किया था। इस मैच को उन्होंने रेसलमेनिया मैच बताया था। हालांकि उनके इस रिटर्न को आज भी उनके सबसे यादगार रिटर्न के रूप में ही देखा जाता है।