3 कारण क्यों WrestleMania को दो दिन कराना बिजनेस के लिए अच्छा है और 2 कारण क्यों बिजनेस के लिए खराब है

WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर और यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस
WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर और यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस

4- बुरा फैसला: फैंस WrestleMania को लाइव नहीं देख पाएंगे

WrestleMania को दुनिया भर के फैंस द्वारा देखा जाता है और आपको बता दें, टाइम जोन की वजह से अलग-अलग देशों में अलग-अलग समय पर शो लाइव आता है़। यूएस में WrestleMania का शो शाम 7 बजे शुरू होकर 11 बजे खत्म हो जाता है।

हालांकि, यूके में शो देर रात शुरू होता है और 4 बजे सुबह तक खत्म होता है। यही कारण है कि यूके के फैंस लगातार दो रातों तक शो को लाइव देखने के बजाए शो को बाद में देखना पसंद करेंगे। यही वजह है कि WrestleMania के शो को दो दिन कराना बिजनेस के लिए अच्छा नहीं है।

3- अच्छा फैसला: ज्यादा सुपरस्टार्स को लाइमलाइट में आने का मौका मिलेगा

बियांका ब्लेयर
बियांका ब्लेयर

पिछले साल WrestleMania का शो करीब 6 घंटे का था और इस शो में अंतिम समय में कुछ बदलाव किये गए थे। अंतिम समय में बदलाव किये जाने की वजह से कई सुपरस्टार्स को उनका WrestleMania मोमेंट मिला जो कि सामान्य स्थिति में शायद ही देखने को मिलता।

उदाहरण के लिए, रोमन रेंस के मैच से नाम वापस लेने की वजह से ब्रॉन स्ट्रोमैन, गोल्डबर्ग को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। इसके अलावा पिछले साल WrestleMania का मैच कार्ड लिमिटेड था लेकिन ऐसा लग रहा है कि इस साल ज्यादा सुपरस्टार्स को लाइमलाइट में आने का मौका मिलेगा।