3 कारण क्यों Seth Rollins और Omos के बीच WWE Backlash 2023 में मैच का ऐलान किया गया है

सैथ पहली बार करेंगे ओमोस का सामना
WWE दिग्गज सैथ रॉलिंस पहली बार करेंगे ओमोस का सामना

Seth Rollins vs Omos: इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के दौरान फैंस को कई दमदार सैगमेंट्स और मैच देखने को मिले थे। शो के दौरान ऐलान किया कि सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) बैकलैश (Backlash 2023) में ओमोस (Omos) के खिलाफ रिंग में नज़र आएंगे। इस मैच के ऐलान के बाद फैंस हैरान हैं, क्योंकि दोनों स्टार्स एक बार भी लाइव टीवी पर एक-दूसरे के खिलाफ नज़र नहीं आए हैं।

WWE ने अभी तक इन दोनों ही स्टार्स के नेक्स्ट सैगमेंट को लेकर भी कोई अपडेट नहीं दिया है। इस बात की उम्मीद भी बेहद कम है कि ये दोनों आगामी Raw में एक-दूसरे के खिलाफ सैगमेंट में नज़र आ सकते हैं। सभी के मन में सवाल होगा कि क्यों इस मैच को अचानक बुक किया गया है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे जिनकी वजह से WWE ने सैथ रॉलिंस और ओमोस को एक-दूसरे के खिलाफ मैच में बुक किया है।

3- WWE Seth Rollins को Backlash 2023 इवेंट में उपयोग करना चाहता है

Looks like Seth Rollins found out about his match at the same time as we did 🤷🏻‍♂#WWE #SethRollins https://t.co/SMPXxt8qx9

WrestleMania में सैथ रॉलिंस का सामना लोगन पॉल से हुआ था। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद से ही सैथ रॉलिंस किसी बड़ी स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। उन्होंने पिछले हफ्ते Raw में द मिज़ के खिलाफ जीत हासिल की थी। मैच के बाद फैंस इस बात से नाराज नज़र आ रहे थे कि कंपनी के पास सैथ रॉलिंस के लिए कोई नई स्टोरीलाइन नहीं है।

इसमें कोई भी शक नहीं है कि सैथ रॉलिंस इस समय कंपनी के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं। ऐसे में WWE उन्हें अपने अगले प्रीमियम लाइव इवेंट में चाहता हो। इस इवेंट में पहले ही रोमन रेंस नहीं हैं। ऐसे में कंपनी सैथ को इस इवेंट में बुक करना चाहती हो। इसी वजह से शायद WWE ने उन्हें ओमोस के खिलाफ बुक किया है।

2- WWE ने गलती से इस मैच का ऐलान कर दिया

WWE एनाउंसर भी इस मैच के ऐलान के समय काफी ज्यादा सरप्राइज दिखे थे। इस मैच से पहले रिया रिप्ली और ज़ेलिना वेगा के बीच मैच की घोषणा की गई थी। वहीं, सैथ रॉलिंस के मैच के बाद ही ब्रॉन्सन रीड, ऑस्टिन थ्योरी और बॉबी लैश्ले के बीच मुकाबले का ऐलान किया था। ये मैच यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए होगा। ऐसे में इस बात की भी उम्मीद है कि WWE ने गलती से इस मैच का ऐलान कर दिया है।

इस मैच के ऐलान से पहले WWE स्क्रीन पर गलत ग्राफिक्स चल गए होंगे, जिस वजह से अपनी गलती को बचने के लिए WWE अनाउंसर्स ने इस मैच का ऐलान कर दिया था। इस मैच की घोषणा के बाद WWE फैंस भी काफी ज्यादा हैरान नज़र आ रहे थे। फैंस को उम्मीद है कि ये दोनों स्टार्स एक दमदार मैच सामने रख सकते हैं।

1- WWE सैथ रॉलिंस को पनिश कर रहा है

Wait, Seth Rollins vs Miz was actually goodhttps://t.co/cDkG0MgkUw

मैच के ऐलान के बाद फैंस इसे सैथ रॉलिंस के लिए पनिशमेंट के रूप में देख रहे हैं। दरअसल, WrestleMania के बाद हुए Raw से सैथ रॉलिंस गुस्से में वॉकआउट कर गए थे। इसके बाद से ही फैंस उनके फ्यूचर को लेकर काफी ज्यादा परेशान हैं। हालांकि, पिछले हफ्ते ही Raw में उन्होंने जीत हासिल की थी।

लैसनर के खिलाफ हुए मैच में ओमोस खुद को साबित नहीं कर पाए थे। ऐसे में उन्हें सैथ के खिलाफ बुक करने का कोई भी कारण नहीं समझ में आता है। हालांकि, WWE शायद सैथ रॉलिंस को पनिश करने के लिए इस मैच को बुक कर रही है। वो सैथ रॉलिंस को बताना चाहते हैं कि उन्हें भी नियम के अनुसार ही चलना होगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment