Brock Lesnar & Cody Rhodes: WWE में इस समय ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के बीच दुश्मनी चल रही है। दोनों ही रेसलर्स के बीच दो मैच देखने को मिले हैं। बैकलैश (Backlash 2023) में कोडी को द बीस्ट पर जीत मिली थी। नाईट ऑफ चैंपियंस (Night of Champions 2023) में ब्रॉक का पलड़ा अमेरिकन नाईटमेयर पर भारी रहा।
रोड्स ने लैसनर को तीसरे मैच के लिए चैलेंज कर दिया है। उनके बीच तीसरा मैच जरूर हो सकता और उनके बीच Hell in a Cell मैच बुक करना अच्छा विकल्प माना जाएगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों ब्रॉक लैसनर और कोडी रोड्स के बीच Hell in a Cell मैच होना चाहिए।
3- Cody Rhodes और Brock Lesnar के बीच स्टोरीलाइन काफी खतरनाक मोड़ पर आ गई है
ब्रॉक लैसनर और कोडी रोड्स अब बड़े दुश्मन बन गए हैं। दोनों के बीच स्टोरीलाइन की शुरुआत धमाकेदार तरीके से हुई थी और अब दोनों एक-दूसरे की हालत खराब करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। लैसनर ने रोड्स के हाथ को चोटिल करने का निर्णय तक ले लिया था। ऐसे में दोनों की दुश्मनी अलग मोड़ पर आ गई है।
अब दोनों के बीच इस खतरनाक स्टोरीलाइन को अगर अलग लेवल पर लेकर जाना है, तो इसके लिए Hell in a Cell से अच्छा विकल्प नहीं रहेगा। अमूमन जब दुश्मनी इतनी पर्सनल हो जाती है, तो फिर मैच के लिए यह स्टीप्यूलेशन सबसे अच्छी रहती है। दोनों के बीच यह मैच धमाकेदार भी रह सकता है।
2- ब्रॉक लैसनर ने बहुत समय से Hell in a Cell मैच नहीं लड़ा है
ब्रॉक लैसनर ने अपने रेसलिंग करियर में कई अलग-अलग शर्तों वाले मैच लड़े हैं। इसी बीच वो Hell in a Cell मैचों का भी हिस्सा बने हैं। द बीस्ट ने इस तरह के मैच में डॉमिनेशन भी दिखाया है। हालांकि, लैसनर का आखिरी Hell in a Cell मैच 2015 में आया था।
लैसनर को अब फैंस फिर से इस तरह के मैच में देखना पसंद करेंगे। बड़ी बात यह है कि लैसनर ने अभी तक दो Hell in a Cell मैच लड़े हैं और इन दोनों ही मुकाबलों में उनकी जीत हुई है। देखा जाए तो वो अनडिफिटेड रहे हैं और इसी वजह से अगर रोड्स उनके सामने आते हैं, तो देखना होगा कि नतीजा किस ओर जाता है।
1- स्टोरीलाइन को खत्म करने के लिए सबसे अच्छी स्टीप्यूलेशन रहेगी
WWE में Hell in a Cell को सबसे खतरनाक मैच टाइप में गिना जाता है। यह मुकाबले काफी ज्यादा ब्रूटल रहते हैं और कई बार रेसलर्स चोटिल भी हो जाते हैं। अमूमन इस मुकाबले को WWE स्टोरीलाइन का अंत करने के लिए बुक करता है। पिछले कुछ समय में इसी तरह का पैटर्न देखा गया है।
ब्रॉक लैसनर और कोडी रोड्स दोनों ने एक-एक मैच जीता है। अब उनके दुश्मनी को खत्म करने के लिए तीसरा मैच देखने को मिलने वाला है। ऐसे में Hell in a Cell एक अच्छा विकल्प रहेगा। इस खतरनाक मैच द्वारा साबित हो जाएगा कि दोनों के बीच चली इस दुश्मनी में विजेता कौन रहा है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।