Reasons Solo Sikoa Separate Story Started From Roman Reigns: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) और उनके असली ब्लडलाइन का कोई भी मेंबर इस हफ्ते SmackDown में नज़र नहीं आया। उनकी अनुपस्थिति में नए ब्लडलाइन ने एलए नाइट और एंड्राडे पर अटैक करके शायद नए राइवलरी की शुरूआत कर ली है। इस चीज की उम्मीद शायद ही किसी ने की थी। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि WWE ने काफी सोच-समझकर सोलो सिकोआ के ब्लू ब्रांड में नए फिउड की शुरूआत की है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE ने सोलो सिकोआ को रोमन रेंस से अलग स्टोरी में बुक करना शुरू किया है।3- WWE से रोमन रेंस को ब्रेक पर भेजने के लिएरोमन रेंस पिछले कुछ महीनों से नियमित रूप से WWE में नज़र आ रहे थे। देखा जाए तो रोमन अब पार्ट टाइमर बन चुके हैं और उन्हें दूसरे कामों के लिए समय-समय पर ब्रेक की जरूरत पड़ती रहती है। अगर रेंस के सोलो सिकोआ के साथ फिउड पर रोक नहीं लगाया जाता तो वो शायद ही ब्रेक पर जा पाते।इस हफ्ते SmackDown में असली ट्राइबल चीफ का नज़र नहीं आना संकेत है कि वो ब्रेक पर जा चुके हैं। हालांकि, रोमन रेंस इस बार ज्यादा समय के लिए ब्रेक पर नहीं रहने वाले हैं। देखा जाए तो WWE 6 जनवरी को Netflix पर Raw के डेब्यू एपिसोड का आयोजन करने वाली है। इस शो में रोमन का नज़र आना तय लग रहा है।2- WWE में सोलो सिकोआ और रोमन रेंस की कहानी कई महीनों से जारी है View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस ने SummerSlam 2024 में वापसी करके सोलो सिकोआ के साथ फिउड की शुरूआत की थी। देखा जाए तो इस राइवलरी को शुरू हुए कई महीने बीत चुके हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि रोमन और सोलो के ग्रुप के बीच हुआ मेंस WarGames मैच काफी धमाकेदार था।इस बड़े मुकाबले के बाद असली और नए ब्लडलाइन की राइवलरी में कुछ नया करने को नहीं रह गया था। इसके बावजूद कहानी जारी रहती तो फैंस इससे बोर होने लगते। शायद यही कारण है कि रोमन रेंस और सोलो सिकोआ के फिउड पर रोक लगा दी गई है। संभव है कि कुछ महीने बाद रोड टू WrestleMania के दौरान इस राइवलरी को एक बार फिर आगे बढ़ाया जा सकता है।1- WWE शायद रोमन रेंस का सिंगल्स फिउड कराना चाहती है View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस के नए ब्लडलाइन के साथ फिउड की वजह से उनको वापसी के बाद से ही सिंगल्स मैच लड़ने का मौका नहीं मिल पाया है। बता दें, उन्होंने आखिरी सिंगल्स मैच WrestleMania XL में लड़ा था। ऐसा लग रहा है कि रोमन अपना अगला मुकाबला Royal Rumble 2025 में लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं।संभव है कि WWE इस इवेंट के लिए ब्लडलाइन की कहानी के बाहर रेंस के सिंगल्स फिउड की शुरूआत कर सकती है। जैसा कि हमने बताया कि रोमन रेंस Raw के Netflix पर डेब्यू एपिसोड में नज़र आने वाले हैं। संभव है कि इसी शो में रोमन के किसी बड़े सुपरस्टार के खिलाफ फिउड की शुरूआत की जा सकती है।