#2 एजे स्टाइल्स बनाम ओमोस एक डेविड बनाम गोलायथ वाली कहानी होगी
एजे स्टाइल्स ने 2016 में आने के बाद से ही हर बड़े रेसलर के साथ लड़ाई की हुई है। उन्होंने खुद कई रेसलर्स के करियर और काम को बड़ा बनाया है और अब ओमोस की बारी है। ओमोस और इनके बीच की लड़ाई एक डेविड बनाम गोलायथ वाली कहानी होगी जो पहले भी की जा चुकी है।
रे मिस्टीरियो वाली कहानी हो या फिर आंद्रे द जायंट बनाम हल्क होगन वाली कहानी हो, इन दोनों ही कहानियों को भले ही अलग अलग नामों से प्रचारित किया गया हो लेकिन ये इस बात को साबित करती हैं कि डेविड बनाम गोलायथ वाली कहानी हमेशा ही हिट है और उसकी तरीके का इस्तेमाल करके इन दोनों को लड़वाया जा सकता है।
Edited by Amit Shukla