#1 Raw को एक मेन इवेंट स्टार की सख्त जरूरत है
Raw की रेटिंग्स इस बात की तरफ इशारा करती हैं कि कंपनी के काम में सब कुछ ठीक नहीं है। ऐसे में कंपनी क्या कर सकती है जिससे रेटिंग्स और रेसलिंग दोनों को एक साथ ही फायदा मिल जाए और किसी को कोई भी परेशानी ना पेश आए बल्कि सबको सिर्फ एंटरटेनमेंट की ही प्राप्ति हो सके।
एजे स्टाइल्स अगर बेबीफेस बनकर शेमस को यूएस या बॉबी लैश्ले की WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करते हैं तो उससे एक्शन को खासा फायदा होगा। वैसे भी ओमोस अभी उस स्तर पर नहीं हैं कि वो एक मेन इवेंट स्टार बन सकें। इनके काम से ही शो को फायदा हो सकता है और फिर शायद स्टाइल्स आगे चलकर ये भी कह सकते हैं कि SmackDown की ही तरह Raw एक ऐसा शो है जिसे उन्होंने बेहतर किया है।
Edited by Amit Shukla