Brock Lesnar & Cody Rhodes: WWE में इस समय ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के बीच दुश्मनी देखने को मिल रही है। दोनों के बीच अभी तक दो मैच देखने को मिले हैं। रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड में कोडी ने ब्रॉक लैसनर को एक और मैच के लिए चैलेंज कर दिया है।
लैसनर के जवाब का अब फैंस इंतजार कर रहे हैं। कुछ कारणों से लगता है कि द बीस्ट को तीसरे मैच के लिए चैलेंज को स्वीकार कर लेना चाहिए। इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों ब्रॉक लैसनर को कोडी रोड्स द्वारा मैच लड़ने के लिए मिले चैलेंज को स्वीकार करना चाहिए।
3- WWE दिग्गज Brock Lesnar को Cody Rhodes पर क्लीन जीत नहीं मिली है
ब्रॉक लैसनर ने कोडी रोड्स के हाथ को चोटिल कर दिया था। इसके बावजूद भी अमेरिकन नाईटमेयर ने लैसनर के खिलाफ Night of Champions 2023 में मैच लड़ा। यहां लैसनर ने रोड्स के हाथ को ही निशाना बनाया। कोडी काफी दर्द में नज़र आए और इसके बावजूद भी उन्होंने टैपआउट नहीं किया।
वो बेहोश हो गए थे और इसी कारण रेफरी ने लैसनर को विजेता घोषित कर दिया था। देखा जाए तो द बीस्ट अभी तक रोड्स को पिन या टैपआउट करने पर मजबूर नहीं कर पाए हैं। ऐसे में द बीस्ट को कोडी द्वारा मिले चैलेंज को स्वीकार कर लेना चाहिए और इस बार क्लीन जीत दर्ज करने के लक्ष्य से एंट्री करनी चाहिए।
2- स्टोरीलाइन को सही तरह से खत्म करने के लिए एक और मैच होना चाहिए
ब्रॉक लैसनर और कोडी रोड्स की दुश्मनी अभी तक फैंस को पसंद आई है। हालांकि, यह फिउड दोनों ही मैचों के अंत के कारण विवादित भी रही है। ऐसे में लैसनर और रोड्स को अभी इस स्टोरीलाइन को खत्म करने के लिए तीसरी बार जरूर एक्शन में नज़र आना चाहिए।
यह चीज़ द बीस्ट को भी महसूस होगी। ऐसे में अमेरिकन नाईटमेयर ने पहला कदम उठाते हुए लैसनर को चैलेंज दे दिया है। अब द बीस्ट को इस चुनौती को स्वीकार करने की जरूरत है। अगर WWE दोनों की दुश्मनी को अच्छी तरह खत्म करना चाहता है, तो उनके बीच आने वाले किसी इवेंट में तीसरा मैच जरूर देखने को मिलना चाहिए।
1- तीसरे मैच से पता चल जाएगा कौन बेहतर है?
ब्रॉक लैसनर और कोडी रोड्स के बीच दो मैच देखने को मिले हैं। दोनों ही रेसलर्स ने एक-एक बार जीत दर्ज की है। अभी तक यह चीज़ पता नहीं चल पाई है कि दोनों में से बेहतर कौन है। कोडी रोड्स, लैसनर को Backlash 2023 में पराजित करने में सफल हुए थे। दोनों के बीच Night of Champions 2023 में फिर से मैच देखने को मिला था।
इस मुकाबले में लैसनर की जीत देखने को मिली। दोनों के बीच तीसरा मैच होता है, तो इसमें जो जीतेगा, उसके पास बढ़त आ जाएगी। साथ ही साबित हो जाएगा कि दोनों में से बेहतर कौन है। इसी वजह से लैसनर को कोडी द्वारा मिले चैलेंज को स्वीकार करना चाहिए। यह सही मायने में एक अच्छा निर्णय रहेगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।