Edge: WWE हॉल ऑफ फेमर ऐज (Edge) ने कंपनी में आखिरी मैच अगस्त में शेमस (Sheamus) के खिलाफ लड़ा था, तभी से उनके AEW में आने की खबरें तूल पकड़ने लगी थीं। अब आखिरकार उन्होंने AEW WrestleDream में एंट्री लेकर प्रो रेसलिंग यूनिवर्स में तहलका मचा दिया है और इस नए प्रमोशन में उन्हें अपने असली नाम एडम कोपलैंड (Adam Copeland) से जाना जाएगा।रेटेड-आर सुपरस्टार ने इस बीच संकेत दिए हैं कि वो मौजूदा TNT चैंपियन और अपने जिगरी दोस्त क्रिश्चियन केज के लिए मुश्किलें बढ़ाते हुए दिखाई देने वाले हैं। वहीं इस नए प्रमोशन में उनके पहले मैच का ऐलान भी कर दिया गया है। इस आर्टिकल में आइए Edge द्वारा AEW में डेब्यू करने के 3 बड़े कारणों के बारे में जानते हैं।#)WWE हॉल ऑफ फेमर Edge AEW में अपने बेस्ट फ्रेंड के साथ काम करते हुए करियर को अलविदा कह पाएंगे View this post on Instagram Instagram Postये बात किसी से छुपी नहीं है कि Edge और क्रिश्चियन केज बहुत लंबे समय से अच्छे दोस्त रहे हैं और दोनों ने WWE में अच्छा सिंगल्स करियर बनाने के अलावा एक महान टैग टीम का दर्जा भी प्राप्त किया था। ऐज ने 2020 मेंस Royal Rumble मैच में WWE में इन-रिंग रिटर्न किया था, जिसके बाद ऐसा माना जा रहा था जैसे क्रिश्चियन भी इसी कंपनी का रुख कर सकते हैं।क्रिश्चियन ने सबको चौंकाते हुए AEW को जॉइन करने का फैसला लिया, जहां वो मौजूदा TNT चैंपियन हैं। रेटेड-आर सुपरस्टार अब टोनी खान के प्रमोशन में अपने बेस्ट फ्रेंड क्रिश्चियन के साथ काम कर पाएंगे और उनके साथ काम की अच्छी यादों के साथ रिटायर होने से ऐज के मन में अपने करियर को लेकर कोई पछतावा नहीं रह जाएगा।#)WWE में वापसी के बाद कोई चैंपियनशिप नहीं जीत पाए View this post on Instagram Instagram Postजैसा कि हमने आपको बताया कि Edge ने 2020 मेंस Royal Rumble मैच में WWE में वापसी की थी। उस साल तो उन्हें जीत नहीं मिली, लेकिन 2021 रंबल विजेता बनने के बाद WrestleMania 38 के लिए चैंपियनशिप मैच जरूर हासिल किया था। उन्होंने वापसी के बाद WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप और यूएस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया है, लेकिन बेल्ट नहीं जीत पाए।उन्होंने वापसी के बाद अधिकांश मौकों पर अन्य रेसलर्स को मजबूत दिखाने का काम किया है। इस तरह की बुकिंग को देखकर ये समझ पाना कोई मुश्किल काम नहीं कि WWE ने उन्हें कोई चैंपियनशिप देने का प्लान बनाया ही नहीं था। संभव है कि WWE रिटर्न के बाद कोई टाइटल ना जीत पाने का मलाल उन्हें AEW तक खींच ले गया है।#)AEW में कई नई और ड्रीम फिउड्स में काम कर पाएंगे2020 में वापसी के बाद Edge कई बड़े WWE सुपरस्टार्स के साथ काम कर चुके थे, जिसके कारण उन्हें नई और फ्रेश फिउड्स मिलने में दिक्कत हो सकती थी। वहीं AEW का रोस्टर उनके लिए एकदम नया है, जहां उन्हीं की तरह कई हार्डकोर रेसलिंग पसंद करने वाले सुपरस्टार्स मौजूद हैं।यहां क्रिश्चियन केज के अलावा क्रिस जैरिको और FTR समेत ऐज के कई अच्छे दोस्त काम कर रहे हैं। वो हालांकि AEW में अपना पहला मैच लूचासॉरस के खिलाफ लड़ते हुए नज़र आएंगे, लेकिन भविष्य में उनकी कैनी ओमेगा, जॉन मोक्सली, MJF और ब्रायन डेनियलसन समेत कई सुपरस्टार्स के साथ ड्रीम फिउड यादगार रह सकती है।