John Cena: WWE Crown Jewel 2023 में जॉन सीना (John Cena) की भिड़ंत सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) से हुई और इस मैच का अंत बेहद चौंकाने वाला साबित हुआ है। सिकोआ ने पूरे मैच को डॉमिनेट करते हुए दिग्गज रेसलर को एकतरफा अंदाज में मात दी है, वहीं मुकाबले के बाद द चैम्प के चेहरे पर निराशा साफ देखी जा सकती थी।
उन्हें क्राउड ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया था और अब सबसे बड़ा सवाल ये सामने आ रहा है कि क्या जॉन सीना WWE को अलविदा कहने वाले हैं। इस आर्टिकल में हम उन 3 कारणों के बारे में आपको बताएंगे, जिनसे अभी John Cena को रिटायर नहीं होना चाहिए।
#)अभी WWE में John Cena की शर्मनाक स्ट्रीक का अंत नहीं हुआ है
John Cena ने सितंबर महीने की शुरुआत में WWE में वापसी की थी, जहां उनकी दुश्मनी द ब्लडलाइन से शुरू हुई। Crown Jewel 2023 के लिए जब जॉन सीना vs सोलो सिकोआ मैच को बिल्ड किया जा रहा था तब द चैम्प ने एक सैगमेंट में कहा था कि वो अपनी 2000 दिनों से ज्यादा समय से चली आ रही सिंगल्स मैच ना जीतने की शर्मनाक स्ट्रीक का अंत करना चाहते हैं।
उनकी किसी वन-ऑन-वन मैच में आखिरी जीत 2018 में हुए Greatest Royal Rumble में आई थी, जहां उन्होंने ट्रिपल एच को हराया था। करीब 5 सालों तक कोई सिंगल्स मैच ना जीत पाना एक दुर्भाग्यपूर्ण रिकॉर्ड है जो जॉन सीना की लिगेसी पर धब्बे के समान है। इसलिए WWE को सुनिश्चित करना चाहिए कि जॉन सीना रिटायर होने से पहले इस शर्मनाक स्ट्रीक का अंत कर दें।
#)WWE दिग्गज जॉन सीना रिटायरमेंट मैच डिज़र्व करते हैं
John Cena WWE इतिहास के सबसे महान सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं और उनका नाम प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में बहुत सम्मान से लिया जाता है। 16 बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं और इसके अलावा भी काफी संख्या में ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं। वो द अंडरटेकर, ट्रिपल एच और द रॉक जैसे दिग्गजों के साथ रिंग शेयर कर चुके हैं।
सोलो सिकोआ ने पिछले एक साल में काफी अच्छी लय प्राप्त कर ली है, लेकिन वो अभी तक उस मुकाम पर नहीं पहुंचे हैं जिससे उनके हाथों द चैम्प को रिटायर होने के लिए बुक किया जाए। इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि जॉन एक बड़ा रिटायरमेंट मैच डिज़र्व करते हैं, इसलिए उन्हें वापस जरूर आना चाहिए।
#)17 वीं बार WWE चैंपियन बनने के लिए जॉन सीना को वापस आना चाहिए
John Cena प्रो रेसलिंग के इतिहास में सबसे ज्यादा बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के मामले में रिक फ्लेयर के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर मौजूद हैं। जॉन और फ्लेयर आज तक 16 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत चुके हैं और समय-समय पर कयास लगाए जाते रहे हैं कि द चैम्प इस रिकॉर्ड को तोड़कर इतिहास रच सकते हैं।
जॉन ने अभी तक आखिरी बार वर्ल्ड/यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए SummerSlam 2021 में रोमन रेंस को चैलेंज किया था, लेकिन जीत दर्ज नहीं कर पाए थे। 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनना एक ऐसी उपलब्धि होगी जो जॉन सीना की लिगेसी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा देगी और ये एक आइकॉनिक मोमेंट भी साबित हो सकता है, जिसे लोग आने वाले कई दशकों तक याद रखेंगे।