John Cena: WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) 2023 में मिली हार के बाद जॉन सीना (John Cena) ब्रेक पर चले गए थे। वहीं, रेसलमेनिया (WrestleMania) 40 के करीब आने के साथ ही सीना की वापसी की अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि, यह कहना मुश्किल है कि जॉन WrestleMania 40 में मैच लड़ने के लिए वापसी करेंगे या नहीं।
जैसा कि सभी जानते हैं कि द रॉक ने हाल ही में हील टर्न लेते हुए सभी को हैरान कर दिया था और इस चीज़ की रेसलिंग जगत में काफी चर्चा हुई थी। देखा जाए तो जॉन सीना का भी हील टर्न लेना काफी शानदार साबित हो सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE दिग्गज जॉन सीना को वापसी के बाद हील टर्न ले लेना चाहिए।
3- WWE दिग्गज John Cena के बेबीफेस कैरेक्टर को खराब बुकिंग से काफी नुकसान पहुंचा है
जॉन सीना ने अपने WWE करियर के दौरान बेबीफेस के रूप में काफी सफलता हासिल की और वो कई बड़े स्टार्स को हराने में कामयाब रहे थे। हालांकि, पिछले कई सालों से सीना को बेबीफेस के रूप में काफी बेकार बुकिंग दी जा रही है। बता दें, जॉन को WWE में सिंगल्स मैचों में जीत हासिल किए हुए करीब 6 साल हो चुके हैं और उन्हें हाल ही में सोलो सिकोआ के खिलाफ करारी हार मिली थी।
16 बार के वर्ल्ड चैंपियन को सिंगल्स मैचों में आखिरी जीत Greatest Royal Rumble 2018 में ट्रिपल एच के खिलाफ मिली थी। इस वजह से कई फैंस ने उनके बेबीफेस कैरेक्टर को गंभीरता से लेना बंद कर दिया है। यही कारण है कि जॉन सीना को WWE में वापसी के बाद हील टर्न लेते हुए अपने करियर की फ्रेश शुरूआत करनी चाहिए।
2- John Cena का WWE में कई बड़े बेबीफेस स्टार्स के खिलाफ मैच देखने को मिल पाएगा
जॉन सीना बेबीफेस होने की वजह से सालों से ज्यादातर हील स्टार्स के खिलाफ फिउड करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें, WWE में मौजूदा समय में कोडी रोड्स, रैंडी ऑर्टन जैसे कई बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स मौजूद हैं। अगर सीना हील टर्न लेते हैं तो उन्हें इन बड़े बेबीफेस स्टार्स के खिलाफ फिउड करने का मौका मिल पाएगा।
देखा जाए तो पूर्व WWE चैंपियन & ऑर्टन के बीच लंबा इतिहास रहा है और जॉन सीना का हील के रूप में बेबीफेस रैंडी के साथ फिउड करते हुए देखना काफी यादगार पल होगा। वहीं, कोडी रोड्स मौजूदा समय में अपने करियर के शिखर पर पहुंच चुके हैं और 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन के साथ उनकी राइवलरी लैजेंडरी साबित हो सकती है।
1- WWE फैंस को John Cena का हील के रूप में देखने का सपना पूरा हो पाएगा
जॉन सीना WWE में अपने करियर की शुरूआत में हील के रूप में जरूर दिखाई दिए थे। हालांकि, टॉप सुपरस्टार बनने के बाद उन्हें कभी भी हील कैरेक्टर निभाने का मौका नहीं मिल पाया। सीना ने कुछ मौकों पर हील टर्न लेने के संकेत दिए थे लेकिन उनके कंपनी का फेस होने की वजह से मैनेजमेंट ने उन्हें पूरी तरह हील बनने नहीं दिया। हालांकि, जॉन मौजूदा समय में पार्ट टाइमर बन चुके हैं और अब उनके पास हील टर्न लेने का शानदार मौका है।
बता दें, कई फैंस उन्हें सालों से हील टर्न कराने की मांग कर रहे हैं। यही कारण है कि 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन को वापसी के बाद हील टर्न लेते हुए फैंस का सपना पूरा करना चाहिए। अगर जॉन सीना हील टर्न लेते हैं तो फैंस को रोमन रेंस की तरह उनका भी नया पक्ष देखने को मिलेगा।