WWE: पिछले कुछ समय से WWE में लगातार बदलाव हो रहे हैं। ट्रिपल एच (Triple H) ने क्रिएटिव हेड बनने के बाद प्रोडक्ट में काफी ज्यादा बदलाव किए हैं। उनके आने के बाद से ही WWE में और ज्यादा अच्छी स्टोरीलाइन देखने को मिल रही है। इसके अलावा कई स्टार्स एक बार फिर से वापस आए हैं।ट्रिपल एच के हेड बनने के बाद भले ही कई बदलाव हुए हैं, लेकिन WWE में अभी भी कुछ चीज़ें नहीं बदली हैं। WWE अभी भी पार्ट-टाइमर स्टार्स का यूज काफी ज्यादा कर रहा है, जिस वजह से युवा स्टार्स को आगे आने का मौका नहीं मिल रहा है। इस आर्टिकल में हम 3 कारणों को लेकर बात करेंगे, क्यों WWE को अब पार्ट-टाइमर स्टार्स पर ज्यादा निर्भर नहीं रहना चाहिए।3- पार्ट-टाइमर स्टार्स की स्टोरीलाइन से WWE फैंस जुड़ नहीं पाते हैंsimon minilik@simon_minilikMontreal? The Mega Powers? #BrockLesnar vs #Goldberg? Sooooo many memorable #SurvivorSeries moments, hard to choose the best! #WWE.Montreal? The Mega Powers? #BrockLesnar vs #Goldberg? Sooooo many memorable #SurvivorSeries moments, hard to choose the best! #WWE. https://t.co/veam7hmA0Vइसमें कोई भी शक नहीं है कि ये पार्ट-टाइमर्स, बहुत बड़े स्टार्स हैं और फैंस उन्हें आज भी रिंग में देखना चाहते हैं लेकिन यह स्टार्स बहुत ही लिमिटेड डेट्स पर ही शो पर नज़र आते हैं, जिस वजह से इनकी स्टोरीलाइन को लेकर फैंस कभी भी बहुत ज्यादा कनेक्ट नहीं कर पाते हैं।बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर के बीच स्टोरीलाइन इस साल की शुरुआत में देखने को मिली थी। इसके बाद WWE ने इस स्टोरीलाइन को एक मैच के बाद ड्रॉप कर दिया था। SummerSlam 2022 में ब्रॉक लैसनर का सामना रोमन रेंस से हुआ था। इस मुकाबले के बाद Crown Jewel इवेंट में एक बार फिर से बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर आमने-सामने हुए थे। इस बुकिंग की वजह से भी फैंस स्टोरीलाइन से जुड़ नहीं पाते हैं।2- पार्ट-टाइमर्स अब अपने इन-रिंग वर्क की वजह से कमजोर नज़र आ रहे हैंWrestle Ops@WrestleOpsBrock Lesnar causally saying he followed Jake & Logan Paul & is proud of them.2022 man.153891306Brock Lesnar causally saying he followed Jake & Logan Paul & is proud of them.2022 man. https://t.co/ea02kvdSrMहाल के समय में प्रो-रेसलिंग में भी काफी ज्यादा बदलाव हुए हैं। स्टार्स अपने इन-रिंग वर्क को लेकर ज्यादा गंभीर हैं। इस वजह से भी अब पार्ट-टाइमर के साथ उनके अच्छे मैच बेहद कम होते हैं। WWE में वापसी के बाद से ही गोल्डबर्ग अपने इन-रिंग वर्क को लेकर कभी भी कॉन्फिडेंट नहीं दिखे।इसके अलावा हाल के समय में भी WWE ने कई ऐसे मैच बुक किए गए हैं, जिनमें पार्ट-टाइमर के कमजोर इन-रिंग वर्क की वजह से फैंस मैच को सही से एन्जॉय भी नहीं कर रहे हैं। ये सच हैं कि पार्ट-टाइमर WWE की टिकट सेल को बढ़ा देते हैं लेकिन इनकी वजह से मैच पर इसका असर पड़ता है।1- पार्ट-टाइमर्स की वजह से युवा स्टार्स को आगे आने का मौका नहीं मिल रहा हैAction Dream Mania 'IWF' 🇮🇳@YtWrestling_ADMWho did it better on AJ Styles ? Brock Lesnar or Finn Balor #SurvivorSeries #WarGames twitter.com/i/web/status/1…182Who did it better on AJ Styles ? 😅Brock Lesnar or Finn Balor #SurvivorSeries #WarGames twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/mGKvpRvK5OWWE के मेन रोस्टर पर टैलेंट की कोई कमी नहीं है। ये स्टार्स मौका मिलने पर अपने आपको साबित कर सकते हैं, लेकिन कई बार उनकी जगह पर WWE पार्ट-टाइमर स्टार्स को आगे कर देता है। ये पार्ट-टाइमर कहीं न कहीं उन स्टार्स की जगह ले रहे हैं, जो लगातार अपने कैरेक्टर और इन-रिंग वर्क से फैंस के दिल में जगह बना रहा है।इसमें कुछ भी गलत नहीं है कि WWE लगातार पार्ट-टाइमर स्टार्स को वापस ला रहा है और उन्हें बुक कर रहा है, लेकिन अब WWE को इस बात पर भी ध्यान देना होगा कि उन्हें अपने स्टार्स को भी आगे करना होगा क्योंकि इन्हीं स्टार्स के दम पर वो फ्यूचर में अपनी जगह बना पाएंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।