3 कारण क्यों WWE WrestleMania XL में Bron Breakker vs Omos मैच होना चाहिए 

WWE सुपरस्टार्स ब्रॉन ब्रेकर और ओमोस
WWE सुपरस्टार्स ब्रॉन ब्रेकर और ओमोस

Bron Breakker: WWE सुपरस्टार ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) मौजूदा समय में SmackDown का हिस्सा बन चुके हैं। हालांकि, ब्रेकर NXT टैग टीम चैंपियन होने की वजह से अभी भी डेवलपमेंटल ब्रांड में दिखाई दे रहे हैं। देखा जाए तो ब्रेकर को मेन रोस्टर डेब्यू के बाद से ही बेहतरीन बुकिंग दी जा रही है।

यही कारण है कि उम्मीद है कि उन्हें इस साल WrestleMania में मैच लड़ने का मौका मिलेगा। अगर ऐसा है तो ओमोस इस प्रीमियम लाइव इवेंट में उनके लिए बेहतरीन प्रतिद्वंदी साबित हो सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE WrestleMania XL में ब्रॉन ब्रेकर vs ओमोस मैच होना चाहिए।

3- WWE सुपरस्टार Bron Breakker ने मेंस Royal Rumble 2024 मैच में Omos को एलिमिनेट किया था

ब्रॉन ब्रेकर ने इस साल मेंस Royal Rumble मैच के जरिए अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था। ब्रॉन ने इस मुकाबले में 20वें नंबर पर एंट्री करने के बाद कुल 4 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था। मेंस Royal Rumble मैच में ब्रॉन के हाथों एलिमिनेट होने वालों में ओमोस भी शामिल थे।

यही कारण है कि WWE का इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच WrestleMania 40 में सिंगल्स मैच कराने का मतलब बनता है। देखा जाए तो ओमोस फ्री एजेंट होने के नाते WWE के किसी भी ब्रांड में नज़र आ सकते हैं। यही कारण है कि WWE को जल्द ही नाइजीरियन सुपरस्टार को SmackDown में लाकर उनके ब्रेकर के साथ दुश्मनी को आगे बढ़ाना चाहिए।

2- WWE में Omos को लंबे समय से सिंगल्स मैच लड़ने का मौका नहीं मिल पाया है

ट्रिपल एच द्वारा WWE की जिम्मेदारी संभालने के बाद से ही ओमोस को कुछ खास बुकिंग नहीं दी गई है। यही नहीं, ओमोस को अब केवल मल्टी-मैन मैचों के दौरान कभी-कभार टीवी पर नज़र आने का मौका मिल पाता है। वहीं, उन्हें ऑन-स्क्रीन सिंगल्स मैच लड़े हुए काफी लंबा वक्त बीत चुका है।

ओमोस ने WWE टीवी पर अपना आखिरी मैच 1 मई 2023 को Raw के एक एपिसोड में लोकल टैलेंट के खिलाफ लड़ा था। यही कारण है कि ओमोस का WrestleMania XL में ब्रॉन ब्रेकर के खिलाफ मैच बुक करने का ऑप्शन बुरा नहीं है। इस वजह से उन्हें लंबे समय बाद सिंगल्स मैच लड़ने का मौका मिल पाएगा।

1- WWE में Bron Breakker अपने साइज के सुपरस्टार्स को आसानी से हरा रहे हैं

ब्रॉन ब्रेकर SmackDown के पिछले दो एपिसोड में NXT सुपरस्टार्स को आसानी से हराते हुए दिखाई दिए थे। यह चीज़ दर्शाती है कि ब्रॉन को इससे बेहतर प्रतिद्वंदी देने की जरूरत है। ऐसा लग रहा है कि WWE का फिलहाल ब्रेकर का बड़े सुपरस्टार्स के साथ फिउड कराने का कोई प्लान नहीं है।

अगर ऐसा है तो WWE को पूर्व NXT चैंपियन की ओमोस के साथ स्टोरीलाइन शुरू करते हुए इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच WrestleMania XL में मैच बुक कर देना चाहिए। बता दें, ब्रॉक लैसनर ने पिछले साल WrestleMania में ओमोस को हराया था और ब्रॉन ब्रेकर को अगले लैसनर के रूप में देखा जा रहा है। अगर ब्रॉन का नाइजीरियन सुपरस्टार के खिलाफ मैच होता है तो यह देखना रोचक होगा कि वो ब्रॉक की तरह 7 फुट 3 इंच लंबे सुपरस्टार को डॉमिनेट कर पाते हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now