WWE दिग्गज ने Royal Rumble मैच जीतकर रचा इतिहास, 26 साल बाद ऐतिहासिक कारनामा करने वाले बने पहले Superstar

cody rhodes win royal rumble match 2024
WWE दिग्गज ने Royal Rumble 2024 में रचा इतिहास

WWE: WWE Royal Rumble 2024 के मेन इवेंट में हुए मेंस रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच में शुरू से लेकर अंत तक बहुत जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। एक सुपरस्टार ने कंपनी में वापसी की, वहीं एक रेसलर कई हफ्तों के ब्रेक के बाद वापस आया। अंत में बचे चार रेसलर्स के बीच जद्दोजहद देखने को मिली, लेकिन अंत में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है।

मैच की शुरुआत जे उसो और जिमी उसो ने की और इसी कारण फैंस ने मुकाबले के शुरुआती क्षणों को खूब इंजॉय किया। इस बीच चौथे स्थान पर एंड्राडे ने WWE में वापसी की और वो पहले से काफी फिट नज़र आए। ब्रॉन ब्रेकर ने अपनी ताकत से फैंस का दिल जीता और इस बीच पैट मैकेफी ने रिंग में एंट्री तो ली लेकिन ओमोस के डर के कारण उन्होंने खुद को एलिमिनेट कर लिया था।

मैच में सैमी ज़ेन की वापसी समेत कई अन्य यादगार मोमेंट्स देखने को मिले। मैच में बचे आखिरी 2 सुपरस्टार्स कोडी रोड्स और सीएम पंक रहे, जिन्होंने थकने के बावजूद हार मानने से इनकार कर दिया था। खैर कड़े संघर्ष के बाद कोडी रोड्स ने सीएम पंक को टॉप रोप के ऊपर से धकेलते हुए शानदार जीत दर्ज की।

Cody Rhodes ने WWE के सबसे महान रेसलर्स में बनाई जगह

आपको बता दें कि इतिहास में ऐसे बहुत कम ही रेसलर्स रहे हैं जिन्होंने 2 या उससे अधिक बार Royal Rumble मैच को जीता है। वहीं उन रेसलर्स की संख्या और भी कम है जिन्होंने लगातार 2 साल रंबल मैच को जीतने की उपलब्धि पाई है। कोडी रोड्स ने पिछले साल 30वें नंबर पर एंट्री ली और गुंथर को एलिमिनेट कर विजेता बने थे और अब 2024 में एक बार फिर उन्होंने यह कारनामा कर दिखाया है।

ये उपलब्धि सबसे पहले हल्क होगन ने हासिल की थी, जिन्होंने 1990 और 1991 में इस मैच को जीता था। उसके बाद शॉन माइकल्स ने 1995 और 1996, वहीं स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने 1997 और 1998 में लगातार 2 साल रंबल मैच को जीता था। इसका मतलब कोडी रोड्स WWE इतिहास के ऐसे केवल चौथे सुपरस्टार बन गए हैं जिन्होंने लगातार सालों में Royal Rumble मैच को जीता है

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now