Edge: WWE Raw की तरफ से सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) नाईट ऑफ चैंपियंस (Night of Champions) में होने जा रहे वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना चुके हैं। यह टूर्नामेंट इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में जारी रहेगा। यह देखना रोचक होगा कि ब्लू ब्रांड की तरफ से कौन सा सुपरस्टार इस टूर्नामेंट के फाइनल में सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच में जगह बना पाता है।बता दें, SmackDown की तरफ से इस टूर्नामेंट में ऑस्टिन थ्योरी, बॉबी लैश्ले, ऐज, एजे स्टाइल्स, रे मिस्टीरियो और शेमस हिस्सा लेने जा रहे हैं। देखा जाए तो ऐज का वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाना काफी शानदार साबित हो सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE दिग्गज ऐज को SmackDown की तरफ से वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में मौका मिलना चाहिए।3- WWE दिग्गज ऐज लंबे समय से वर्ल्ड टाइटल पिक्चर से दूर हैंWrestlingWorldCC@WrestlingWCCBryan Danielson wanted the Wrestlemania 37 main event to be just Roman Reigns vs Edge70678Bryan Danielson wanted the Wrestlemania 37 main event to be just Roman Reigns vs Edge https://t.co/2V5AqhSrS0ऐज ने Royal Rumble 2021 मैच जीतते हुए रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप पिक्चर में एंट्री की थी। इसके बाद ऐज को रोमन रेंस के खिलाफ WrestleMania 37 और Money in the Bank इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिला था। हालांकि, ऐज इन दोनों ही मौकों पर रोमन रेंस से टाइटल जीतने में नाकाम रहे थे।इसके बाद से ही ऐज ने वर्ल्ड चैंपियनशिप पिक्चर से दूरी बना रखी है और देखा जाए तो ऐज को वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में कम्पीट किए हुए लगभग दो साल हो चुके हैं। यही कारण है कि WWE को SmackDown की तरफ से ऐज को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट का फाइनलिस्ट बनाना चाहिए। इस प्रकार, ऐज को लंबे समय बाद एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिल पाएगा।2- WWE में ऐज का सैथ रॉलिंस के खिलाफ एक बार फिर बेहतरीन मैच देखने को मिल पाएगाPWP Nation@PWPNationIt feels like it's going to be Seth Rollins vs. Edge at Night of Champions.I know the 'smart money' is on AJ Styles, as he has just returned, but this will put a ribbon on the epic Seth Rollins vs. Edge saga from a couple of years ago.Rollins wins, Edge congratulates him and… twitter.com/i/web/status/1…82It feels like it's going to be Seth Rollins vs. Edge at Night of Champions.I know the 'smart money' is on AJ Styles, as he has just returned, but this will put a ribbon on the epic Seth Rollins vs. Edge saga from a couple of years ago.Rollins wins, Edge congratulates him and… twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/isWcmTHCyvजैसा कि हमने बताया कि सैथ रॉलिंस Night of Champions में होने जा रहे वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में जगह बना चुके हैं। बता दें, WWE में ऐज और सैथ रॉलिंस के बीच फिउड देखने को मिल चुका है। यह काफी धमाकेदार फिउड साबित हुआ था और इस फिउड के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच 3 बेहतरीन मैच देखने को मिले थे।हालांकि, ये तीनों ही नॉन-टाइटल मैच थे और WWE को सैथ रॉलिंस और ऐज के बीच टाइटल मैच कराने का मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहिए। यही कारण है कि WWE को ऐज को SmackDown की तरफ से वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फाइनल में जाने के लिए बुक करना चाहिए। इस प्रकार WWE में एक बार फिर सैथ रॉलिंस vs ऐज का बेहतरीन मैच देखने को मिल पाएगा।1- ऐज को WWE में एक बार फिर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने का मौका मिलना चाहिएProWrestlingCentral@WresCentralIt would be awesome to see Edge win the World Heavyweight Championship one more time! A belt he previously had to relinquish due to injury.. It would be a storybook ending to an illustrious career!92It would be awesome to see Edge win the World Heavyweight Championship one more time! A belt he previously had to relinquish due to injury.. It would be a storybook ending to an illustrious career! https://t.co/auQxymxY0wऐज को साल 2011 में नेक इंजरी की वजह से अपना वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल छोड़ते हुए रिटायर होने के लिए मजबूर होना पड़ा था। इसके बाद ऐज ने Royal Rumble 2020 के जरिए रिंग में चौंकाने वाली वापसी की थी। चूंकि, ऐज ने अपना टाइटल बिना मैच लड़े ही गंवा दिया था इसलिए उन्हें यह टाइटल जीतने का मौका मिलना चाहिए।यही कारण है कि ऐज को SmackDown की तरफ से वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट का फाइनलिस्ट बनाना चाहिए। इसके बाद ऐज के पास Night of Champions में सैथ रॉलिंस को हराकर नया वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने का मौका होगा। अगर ऐज Night of Champions में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने में कामयाब रहते हैं तो यह WWE इतिहास के सबसे यादगार पलों में शुमार हो जाएगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।