3 कारण क्यों WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन Gunther को Goldberg का सामना नहीं करना चाहिए

WWE Bad Blood 2024 में एक मैच टीज किया गया था (Photos: WWE.com)
WWE Bad Blood 2024 में एक मैच टीज किया गया था (Photos: WWE.com)

Reasons Gunther vs Goldberg Bad Idea: बैड ब्लड (Bad Blood 2024) WWE का बहुत बड़ा और महत्वपूर्ण प्रीमियम लाइव इवेंट था। इसके दौरान एक सैगमेंट हुआ था, जहां पर ट्रिपल एच (Triple H) ने Crown Jewel 2024 से जुड़ी हुई एक घोषणा की थी। इस दौरान गुंथर रिंग में आए थे और उन्होंने गोल्डबर्ग की बेइज्जती की थी। इसके चलते फैंस के बीच गोल्डबर्ग बनाम गुंथर मैच टीज किया गया था। एक तरफ जहां कुछ फैंस इसको देखना चाहते हैं, बड़ी बात यह है कि क्या यह मैच उस काबिल है और क्या इसको होना चाहिए। इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन कारण बताने वाले हैं कि क्यों WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर को गोल्डबर्ग का सामना नहीं करना चाहिए।

#3 WWE में गुंथर की इंटेंसिटी का मुकाबला गोल्डबर्ग नहीं कर सकेंगे

गोल्डबर्ग WWE इतिहास में काफी खास हैं। वह उस समय कंपनी का हिस्सा थे, जब WWE और WCW की प्रतियोगिता हुआ करती थीं। उन्होंने एक समय के बाद रिंग से दूरी बना ली। उनका काम ऐसा था, जहां वह रिंग में आते थे और विरोधी को चित करके पूछते थे कि अगला कौन है। यह बात है सालों पहले की, लेकिन आज उनकी उम्र को देखते हुए वह इंटेंसिटी संभव नहीं है।

वहीं बात करें गुंथर की तो वह सबसे लंबे समय NXT UK चैंपियन रहे और मेन रोस्टर में उनकी इंटेंसिटी ऐसी है कि उसके सामने बड़े बड़े कमजोर साबित होते हैं। ऐसे में अब 57 साल के गोल्डबर्ग के पास वह ताकत नहीं है, कि वह गुंथर की इंटेंसिटी का सामना कर सकें।

#2 WWE अगर यह मैच बुक करती है तो उससे गोल्डबर्ग के रिकॉर्ड को नुकसान होगा

WWE में गुंथर का नाम बड़े सम्मान से लिया जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि उनका काम, उनका अंदाज और उनका लुक सबकुछ ही बेहद शानदार है। कंपनी और फैंस उन्हें एक बड़ा नाम मानते हैं और सबसे लंबे समय तक इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रहे ऑस्ट्रियन सुपरस्टार को ताकतवर दिखाना जरुरी है।

गुंथर अपना आईसी टाइटल WrestleMania XL में हारे थे। उन्हें कंपनी एक ऐसे लेजेंड से हरा देती है, जो एक लंबे समय से रिंग में नहीं आए हैं, तो उससे गुंथर के रिकॉर्ड को नुकसान होगा। एक समय था जब फैंस लेजेंड्स को वापस देखना पसंद करते थे लेकिन अब समय बदल गया है। ऐसे में यह मैच करके WWE गुंथर को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहेगी।

#1 WWE में और बेहतर सुपरस्टार्स हैं जो गुंथर से लड़ सकते हैं

WWE में हमेशा ही बड़े रेसलर्स आते हैं या फिर वह मेहनत करके खुद को इस काबिल बनाते हैं। NXT एक ऐसा ब्रांड है जहां पर नए और मंझे हुए सुपरस्टार्स दोनों ही आकर अपने काम से फैंस को एंटरटेन करते हैं। इस समय कंपनी के डेवलपमेंटल ब्रांड में कई टैलेंटेड रेसलर्स हैं।

वो इस स्तर का काम कर रहे हैं कि वह मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर को चैलेंज कर सकते हैं। अगर गोल्डबर्ग को गुंथर के खिलाफ मैच मिलता है तो उससे एक टैलेंटेड रेसलर को मौका नहीं मिलेगा और यह ऐसी चीज है जो ना तो फैंस चाहेंगे और ना ही कंपनी चाहेगी।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications