Roman Reigns: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2024) है, लेकिन दूसरी ओर रेसलमेनिया (WrestleMania XL) को अभी से जबरदस्त तरीके से हाइप करने की कोशिश की जा रही है। साल के सबसे बड़े इवेंट में विशेष रूप से रोमन रेंस (Roman Reigns) vs कोडी रोड्स (Cody Rhodes) मैच सबसे बड़े आकर्षण का केंद्र बना होगा।
मेनिया में रोमन रेंस vs कोडी रोड्स अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का ऐलान हो चुका है और लोग जानने के इच्छुक हैं कि क्या इस बार द अमेरिकन नाईटमेयर अपनी स्टोरी को फिनिश कर पाएंगे। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 3 कारणों के बारे में जिनसे WrestleMania 40 में कोडी रोड्स को Roman Reigns के खिलाफ हार मिल सकती है।
#)WWE में Roman Reigns को The Rock का साथ मिल रहा है
कुछ दिन पहले तक कयास लगाए जा रहे थे कि WrestleMania 40 में Roman Reigns और द रॉक की आइकॉनिक भिड़ंत होने वाली है, लेकिन WrestleMania 40 Kickoff प्रेस कॉन्फ्रेंस इवेंट के बाद काफी कुछ बदल गया है। चूंकि कोडी रोड्स ने अनोआ'ई फैमिली पर तंज कसा था, इस कारण द रॉक ने उन्हें थप्पड़ लगा दिया था।
रॉक और रोमन रेंस अब साथ आ गए हैं और दोनों द अमेरिकन नाईटमेयर को सबक सिखाना चाहते हैं। 2 दिग्गजों के साथ आने से कोडी रोड्स की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। वैसे भी द पीपल्स चैंपियन को स्क्रीन पर एक अथॉरिटी फिगर के रूप में दिखाया गया है और संभव है कि वो अपनी पावर का इस्तेमाल करके या मैच में किसी तरह का इंटरफेरेंस देकर रोमन रेंस को जीतने में मदद कर सकते हैं।
#)हल्क होगन के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए WWE रोमन रेंस को जीत के लिए बुक कर सकती है
WWE में Roman Reigns पिछले 1200 दिनों से भी ज्यादा समय से चैंपियन बने हुए हैं और WrestleMania 40 तक उनका टाइटल रन 1300 दिन के आंकड़े को पार कर चुका होगा। ट्राइबल चीफ अभी तक इस ऐतिहासिक सफर में कई महान उपलब्धियां प्राप्त कर चुके हैं।
ये भी गौर करने वाली बात है कि वो हल्क होगन के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब आते जा रहे हैं, जो 1984-1988 के बीच 1474 दिनों तक चैंपियन बने रहे थे। अगर WrestleMania 40 में कोडी रोड्स नए चैंपियन बने तो शायद भविष्य में ना जाने कब ऐसा मौका आएगा जब कोई रेसलर हल्क होगन के ऐतिहासिक रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब आएगा।
#)WWE SummerSlam 2024 में टाइटल चेंज करवा सकते हैं
WrestleMania 39 में Roman Reigns ने सोलो सिकोआ की मदद से कोडी रोड्स को हराकर अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड किया था। WWE यूनिवर्स तभी से इंतज़ार कर रहा था कि आखिर कब द अमेरिकन नाईटमेयर को अपना बदला पूरा करने का मौका मिलेगा। पिछले एक साल से इस दुश्मनी के एंगल को बिल्ड किया जा रहा है और द रॉक के आने से इस स्टोरीलाइन में चार चांद लग गए हैं।
इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि WrestleMania 40 के लिए रोमन रेंस vs कोडी रोड्स मैच को बहुत जबरदस्त हाइप मिल रहा है और इस फिउड का जारी रहना कंपनी के लिए फायदेमंद रह सकता है। क्या WWE बिजनेस में फायदे के लिए ऐसा नहीं कर सकती कि WrestleMania 40 में रोमन रेंस की जीत हो और कोडी रोड्स को उनका टाइटल विनिंग मोमेंट SummerSlam 2024 में दिया जाए।