#2. शायद समोआ जो की WWE में वापसी नहीं होगी
इस हफ्ते WWE की और से रिलीज किए गए सुपरस्टार्स में समोआ जो भी शामिल थे। TNA/IMPACT रेसलिंग सहित कई कंपनियों में अपनी छाप छोड़ने के बाद समोआ जो साल 2015 में WWE से जुड़े, और NXT में रेसलिंग करके अपने करियर की शुरुआत की। NXT में समोआ जो का प्रदर्शन बहुत ही प्रभावशाली रहा। वह दो बार NXT चैंपियनशिप जीतने वाले पहले रेसलर बने।
समोआ जो ने 2017 में RAW एपिसोड में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया। भले ही समोआ जो मेन रोस्टर में कुछ बड़े मैचों का हिस्सा रहे, लेकिन WWE ने उन्हें कभी भी WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने की तरफ आगे नहीं बढ़ाया। हालांकि समोआ जो दो बार WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैम्पियनशिप जीतने में कामयाब रहे।
समोआ जो ने WWE में बतौर कमेंटेटर भी काफी सुर्खियां बटोरी। समोआ जो को रिलीज करने के बाद उनके फैंस यह देखने के लिए उत्सुक है कि उनके पास आगे क्या विकल्प है। आने वाले समय में समोआ जो NJPW या फिर AEW के साथ जुड़ सकते हैं। लेकिन इस बात की संभावनाएं बहुत कम है कि वह भविष्य में WWE में वापसी करेंगे।
यह भी पढ़ें: 6 कारण क्यों केन WWE के सबसे महान सुपरस्टार्स में से एक हैं