#5. बिली के की जल्द ही WWE में वापसी हो सकती है
साल 2020 एक ऐसा साल था, जिसमें WWE ने कई टैग टीमों को तोड़ दिया, और इन्हीं में से एक टैग टीम थी, द आइकॉनिक्स (The IIconics) पेयटन रॉयस और बिली के। पेयटन रॉयस और बिली के WWE विमेंस चैंपियन भी थे। द आइकॉनिक्स विमेंस डिवीजन में सबसे बेहतरीन टैग टीमों में से एक थी। इसलिए WWE ने इस टैग टीम को तोड़ कर सभी को चौंका दिया।
शुरुआत में यह अटकलें लगाई जा रही थी कि, टैग टीम को तोड़ने के बाद पेयटन रॉयस को सिंगल पुश मिलेगा। लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं हुआ। फैंस इस बात को लेकर भी चिंतित थे कि बिली के के लिए आगे क्या होगा। हालाँकि, बिली के 2020 WWE ड्राफ्ट में SmackDown में चली गईं।
बिली के ने आखरी बार WrestleMania 37 में WWE रिंग में रेसलिंग की। बिली के को रिलीज किए जाने के फैसले के बाद फैंस काफी गुस्से में दिखे, और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकाला।
पिछले साल, हमने देखा कि ड्रेक मेवरिक को भी रिलीज़ किया गया था। लेकिन बड़े पैमाने पर फैंस ने WWE के इस फैसले का विरोध किया, और ड्रेक मेवरिक का जबरदस्त समर्थन किया। जिसके बाद उन्हें वापस लाना पड़ा। बिली के को भी WWE यूनिवर्स का बड़े पैमाने में समर्थन मिल रहा है। जिसके बाद इस बात की पूरी संभावना है कि बिली के जल्द ही WWE में वापसी कर सकती है।
यह भी पढ़ें: WWE द्वारा 31 साल के फेमस सुपरस्टार को बाहर निकालने का संभावित कारण सामने आया