3 WWE Superstars जो WrestleMania 39 के पहले दिन दिग्गजों को हराकर धमाल मचा सकते हैं

wwe rising stars mat defeat legends wrestlemania 39
कई उभरते हुए स्टार्स WrestleMania 39 में दिग्गजों को हरा सकते हैं

WWE: WWE WrestleMania 39 के लिए अब तक कई धमाकेदार मुकाबलों का ऐलान किया जा चुका है और कंपनी ने हाल ही में पहले और दूसरे दिन होने वाले मैचों की पुष्टि की है। रेसलमेनिया (WrestleMania 39) के पहले दिन जॉन सीना (John Cena), सैथ रॉलिंस (Seth Rollins), शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) और लीटा (Lita) जैसे दिग्गज एक्शन में नज़र आएंगे।

ऐसे कई मैच हैं, जिनमें उभरते हुए स्टार्स का सामना दिग्गज रेसलर्स से हो रहा होगा और एक जीत उन युवा स्टार्स को बहुत फायदा पहुंचा सकती है। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 3 WWE सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे जो WrestleMania 39 के पहले दिन दिग्गजों को हराकर धमाल मचा सकते हैं।

#)जॉन सीना के खिलाफ WWE यूएस टाइटल को डिफेंड करेंगे ऑस्टिन थ्योरी

I kick off MY SHOW🚀 #atowndown JUST ANNOUNCED: @_Theory1 vs. @JohnCena for the United States Championship will kick off #WrestleMania Saturday! 🇺🇸 https://t.co/nZifN1aHdG

ऑस्टिन थ्योरी और जॉन सीना के बीच दुश्मनी की नींव पिछले साल रखी गई थी, जब थ्योरी ने द चैम्प पर तंज़ कसते हुए खुद को इतिहास का सबसे महान यूएस चैंपियन बताया था। 16 बार के WWE चैंपियन ने कुछ हफ्तों पहले Raw के एक एपिसोड में वापसी की थी, जहां उन्होंने मौजूदा यूएस चैंपियन थ्योरी की चुनौती को स्वीकार किया था।

अब उनका मैच बुक हो चुका है और ये ऑस्टिन थ्योरी के लिए किसी ड्रीम मैच से कम नहीं है क्योंकि वो जॉन सीना को अपना हीरो मानते आए हैं। चूंकि जॉन अब एक पार्ट-टाइम रेसलर हैं, इसलिए WrestleMania 39 में जीत से शायद उन्हें ज्यादा फायदा ना मिले। मगर जॉन के खिलाफ एक जीत थ्योरी के लिए बहुत फायदेमंद रह सकती है, जो उनके करियर को बहुत ऊंचे मुकाम पर पहुंचा देगी।

#)लोगन पॉल

EXCLUSIVE: @LoganPaul plans on making #WrestleMania the best birthday ever by beating @WWERollins! 👊👊 https://t.co/vNO2TBrJxl

लोगन पॉल ने सोशल मीडिया स्टार के रूप में पूरी दुनिया में पहचान बनाई है, इसलिए जब WrestleMania 38 में उन्हें पहला प्रो रेसलिंग मैच दिया गया तो काफी लोगों ने उनकी आलोचना की थी कि वो रिंग में अच्छा नहीं कर पाएंगे। खासतौर पर Crown Jewel 2022 में उन्हें रोमन रेंस के खिलाफ चैंपियनशिप मैच दिए जाने के फैसले को भी लेकर सवाल खड़े किए गए थे।

मगर पॉल बार-बार साबित करते रहे हैं कि उनकी इन-रिंग स्किल्स वर्ल्ड-क्लास हैं और टॉप लेवल के रेसलर्स को भी कड़ी टक्कर देने का दम रखते हैं। अब WrestleMania 39 में उनके सामने मौजूदा समय के बेस्ट रेसलर्स में से एक सैथ रॉलिंस की चुनौती होगी। इस बात में कोई संदेह नहीं कि ये मैच एक्शन से भरपूर रहने वाला है, लेकिन इसमें एक जीत पॉल की लोकप्रियता को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा सकती है।

#)डॉमिनिक मिस्टीरियो

डॉमिनिक मिस्टीरियो ने WWE मेन रोस्टर पर अपने पिता, रे मिस्टीरियो के साथ टीम बनाकर काम करना शुरू किया था। इस बीच 25 वर्षीय रेसलर ने द जजमेंट डे को जॉइन करने का फैसला लिया। इस हील फैक्शन के साथ जुड़ने के बाद डॉमिनिक ने खुद को एक बड़े हील सुपरस्टार के रूप में स्थापित किया है और अब WrestleMania 39 में अपने पिता से भिड़ने वाले हैं।

काफी लोगों का मानना है कि रे इस मैच के बाद अपने रेसलिंग करियर को अलविदा कह सकते हैं और संभव है कि वो WrestleMania 39 में अपनी विरासत डॉमिनिक के हाथों में सौंप सकते हैं। इस मैच का हिस्सा बनना मात्र ही डॉमिनिक को फायदा पहुंचा रहा होगा, वहीं एक जीत उन्हें WWE के सबसे बड़े हील सुपरस्टार्स में से एक बना सकती है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment