Things Can Happen John Cena-Cody Rhodes Segment: WWE Raw के आगामी एपिसोड काफी बढ़िया होने वाला है। जॉन सीना (John Cena) और कोडी रोड्स एक बार फिर आमने-सामने आएंगे। पिछले दो हफ्ते लगातार दोनों रिंग में नज़र आए। हालांकि, ज्यादा बवाल देखने को नहीं मिला। इस हफ्ते चीजें पलट सकती हैं। वैसे भी इसके बाद WrestleMania 41 तक सीना को किसी भी शो के एडवर्टाइज नहीं किया गया है। Elimination Chamber में सीना का खतरनाक रूप दिखा था और उसके बाद वो शांत नज़र आए हैं। खैर इस आर्टिकल में हम उन तीन चौंकाने वाली चीजों के बारे में बात करेंगे जो Raw के आगामी एपिसोड में सीना-रोड्स के सैगमेंट में देखने को मिल सकती हैं।
#3 WWE Raw में कोडी रोड्स और जॉन सीना के बीच हो सकता है ब्रॉल
Elimination Chamber में जॉन सीना ने कोडी रोड्स के ऊपर हील टर्न लिया था। लगातार दो हफ्ते सीना और कोडी आमने-सामने आ चुके हैं। दोनों के बीच बस जुबानी जंग ही देखने को मिली है। यहां तक कि फाइट के लिए किसी ने एक कदम भी आगे नहीं बढ़ाया। इस बात से जरूर फैंस भी नाराज चल रहे होंगे।
Raw के आने वाले एपिसोड में रोड्स और सीना के बीच तगड़ा ब्रॉल दिख सकता है। इस चीज का इंतजार फैंस द्वारा बेसब्री से किया जा रहा है। सीना अभी तक गंभीर अवस्था में ही दिखे हैं। अगर वो एक्शन में दिखेंगे तो सभी को अच्छा लगेगा। वहीं कोडी को भी बदले के बारे में सोचना चाहिए।
#2 WWE Raw में द रॉक की अचानक हो सकती है वापसी
Elimination Chamber में द रॉक के इशारे पर ही जॉन सीना ने हील टर्न लिया था। इस वजह से ही इनकी राइवलरी शानदार हुई। चौंकाने वाली बात ये है कि तब से रॉक गायब हैं। उनका कोई जिक्र नहीं हुआ है। ना ही किसी ने उनका नाम लिया।
रॉक Raw के आगामी एपिसोड में आकर फैंस को सरप्राइज दे सकते हैं। उनके आने से कोडी और सीना की फ्यूड और ज्यादा मनोरंजक हो जाएगी। अब लंबा समय हो गया है तो उनका रिंग में आना बनता भी है। इससे कहीं ना कहीं कंपनी को भी फायदा होगा।
#1 WWE WrestleMania 41 में होने वाले मैच के लिए जोड़ी जा सकती है शर्त
WrestleMania 41 का आयोजन 19 और 20 अप्रैल को होने वाला है। कोडी रोड्स वहां पर अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को जॉन सीना के खिलाफ डिफेंड करेंगे। दोनों के बीच तगड़े मैच की उम्मीद जताई जा रही है। कंपनी द्वारा इसे और जबरदस्त बनाया जा सकता है।
हो सकता है कि Raw के एपिसोड में मेनिया में होने वाले इस मैच के लिए कोई शर्त जोड़ दी जाए। ये कार्य कर दिया गया तो फिर मजा आ जाएगा। कोडी और सीना का मनोबल भी ऊपर पहुंच जाएगा। रॉक खुद आकर इस शर्त के बारे में बता सकते हैं।