John Cena Blames Fans: WWE Raw की शुरुआत में इस हफ्ते जॉन सीना (John Cena) आए। उनका सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। एकदम विलेन लुक में सीरियस होकर उन्होंने एंट्री की। Elimination Chamber में उन्होंने कोडी रोड्स के ऊपर हील टर्न लिया था। इस वजह से उनकी बात को हर कोई सुनना चाहता था। सीना ने इस बार कुछ बड़ी बातें कहीं। उन्होंने फैंस का काफी मजाक बनाया और हील टर्न के लिए उन्हें दोषी ठहराया।
जॉन सीना ने Elimination Chamber में द रॉक के इशारे पर हील टर्न लिया था। उन्होंने 21 साल बाद ये कारनामा कर सभी को चौंका दिया था। किसी को इस बात पर कई दिनों तक यकीन नहीं हुआ। WrestleMania 41 में कोडी रोड्स अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को सीना के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। दोनों के बीच अब खतरनाक टक्कर होने की उम्मीद लगाई जा रही है। सीना 17वीं बार वर्ल्ड टाइटल जीतने के लिए तैयार लग रहे हैं।
खैर Raw में आकर सीना ने फैंस के ऊपर आरोप लगाए। जॉन ने कहा कि सभी का उनके लिए हमेशा खराब बर्ताव रहा है। दिग्गज ने बड़ा बयान देते हुए कहा,
मैं हर एक व्यक्ति से रिश्ता तोड़ रहा हूं। चाहे आप मुझे पसंद करो या ना करो। आप सभी मुझे छोड़ चुके हो। मुझे आपकी जरूरत नहीं है। मुझे आपकी परवाह नहीं है। आप सभी मेरे लिए कोई मायने नहीं रखते हैं।
WWE Raw में अगले हफ्ते भी होगा बवाल
जॉन सीना के सैगमेंट में कोडी रोड्स ने भी दखल दिया। उन्होंने भी सीना के प्रति अपनी बात रखी और WrestleMania 41 में उन्हें हराने का दावा ठोका। इन दोनों की स्टोरी में आगे की चीजें अब काफी मजेदार होने वाली है। अगले हफ्ते भी Raw में दोनों का आमना-सामना होगा। कंपनी द्वारा इसका ऐलान कर दिया गया है। इस हफ्ते दोनों के बीच फाइट नहीं हुई। हो सकता है कि अगली बार बवाल देखने को मिले। सीना नए अवतार में बहुत ही गजब लग रहे हैं। उन्होंने फैंस के लिए भी अपना गुस्सा जाहिर कर दिया है। अब देखना होगा कि आगे जाकर वो कोडी रोड्स के लिए क्या बड़ा कदम उठाएंगे।