#) द रेट्रीब्यूशन का Raw में तहलका मचाना
Ad

WWE में इस समय सबसे ज्यादा बातचीत का विषय मिस्ट्री ग्रुप द रेट्रीब्यूशन बना हुआ है। लगातार दो हफ्तों से इस नए फैक्शन का कहर स्मैकडाउन में देखने को मिला है। हालांकि पिछले दो हफ्तों से यह ग्रुप raw में नजर तो आ रहा है, लेकिन अभी तक रिंगसाइड एरिया तक नहीं पहुंचा है।
पिछले हफ्ते भी बैकस्टेज रेट्रीब्यूशन ने कार को पलटते हुए थोड़ी तोड़-फोड़ की थी, लेकिन हो सकता है इस हफ्ते वो अपना आंतक रिंगसाइड एरिया या फिर लॉकर रूम में भी मचा सकते हैं। पिछले दो हफ्तों से रेट्रीब्यूशन का खौफ देखने को मिल रहा है, लेकिन हो सकता है कि रेड ब्रांड इसका शिकार बनें।
Edited by Mayank Mehta