# कड़े मुकाबले के बाद रिकोशे को मिलेगी हार
आपको याद दिला दें कि रिकोशे द्वारा लो-ब्लो के बाद ड्रू मैकइंटायर ने ब्रॉक लैसनर को रॉयल रंबल मैच में एलिमिनेट किया था। यदि ये मैच कुछ ही सेकेंडों में समाप्त होता है तो इससे ना तो लैसनर और ना ही रिकोशे को कोई फायदा होगा।
हालांकि इस मैच में रिकोशे की हार तय है लेकिन उनके पुश को जारी रखने के लिए WWE इन दोनों के बीच एक कांटेदार मुकाबला सेट कर सकती है। इससे रिकोशे आने वाले समय में मेन इवेंट सुपरस्टार भी बन सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 3 कारणों से गोल्डबर्ग द्वारा द फीन्ड को चैलेंज नहीं करना चाहिए था
# गोल्डबर्ग बनने वाले हैं द फीन्ड का अगला शिकार
संभावनाएं चरम पर हैं कि रेसलमेनिया 36 में द फीन्ड का मुकाबला रोमन रेंस से होने वाला है और गोल्डबर्ग के साथ उनके मैच को केवल एक मोहरे के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। मौजूदा परिस्थितियों के मुताबिक गोल्डबर्ग का चैंपियन बनना सही नहीं होगा इसलिए द फीन्ड की जीत लगभग तय है।
सोचिए गोल्डबर्ग जैकहैमर लगाकर पिन का प्रयास करें लेकिन द फीन्ड 1 काउंट पर ही किक आउट कर दें। उसके बाद वो दूसरा जैकहैमर लगाने की कोशिश करे लेकिन द फीन्ड इसे सिस्टर एबिगेल में तब्दील कर जीत दर्ज करे।